Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सीएम सिटी क्षेत्र में रास्ते के विवाद में की थी बच्चे की हत्या,आरोपी गिरफ्तार




    बांसगांव, गोरखपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत बिशुनपुर गांव में 7 वर्षीय बच्चे की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा। प्राप्त जानकारी के अनुसार रास्ते के विवाद में की गई थी बच्चे की हत्या। इस संबंध में मुकामी पुलिस ने मु0अ0सं0 105/2021 धारा 363/302/2021 से सम्बन्धित मृतक आलोक विश्वकर्मा की हत्या का अनावरण करते हुए घटना मे शामिल सभी चार अभियुक्तों लवेश कहार पुत्र स्व0 नेबूलाल उम्र 34 वर्ष ,गौरीशंकर गौड़ पुत्र स्व0 नेबूलाल उम्र 40 वर्ष, विपिन गौड़ पुत्र गौरीशंकर गौड़ उम्र 19 वर्ष व सीमा देवी पत्नी गौरीशंकर उम्र 38 वर्ष निवासीगण विशुनपुर थाना बाँसगाँव जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त आलाकत्ल रायल स्टैग अंग्रेजी शराब के बोतल का रक्त रंजीत टुकड़ा,एक अदद प्लास्टिक की बोरी, एक पोटली मे जले हुए कपड़े की राख बरामद कर विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को जेल भेजने की कार्यवाही की गयी। बता दें कि थाना बांसगांव क्षेत्र के ग्राम विशुनपुर निवासी शिवकुमार विश्वकर्मा पुत्र मानिक चन्द्र विश्वकर्मा द्वारा अपने भतीजे आलोक विश्वकर्मा पुत्र बम्हानन्द विश्वकर्मा उम्र करीब सात वर्ष के गुम हो जाने के सम्बन्ध में तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 105/2021 धारा 363 भादवि0 पंजीकृत होकर गुमशुदा की तलाश की जा रही थी कि दिनांक 06.05.2021 को ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि आलोक का शव गाँव की झाड़ी में हत्या कर पड़ा है। जिसके गले पर खून लगा चोट का निशान है । इस सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर डाग स्क्वायड व फिल्ड यूनिट टीम बुलाकर घटना के अनावरण का प्रयास किया गया था। घटना स्थल पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी द्वारा मौके पर पहुचकर मौका मुवायना कर घटना के शीघ्र पर्दाफाश के लिए निर्देश दिया गया था । इसके लिए तीन टीमें गठित की गई थी जिसमें पुलिस अधीक्षक दक्षिणी , क्षेत्राधिकारी बांसगांव के नेतृत्व में तीन टीमें लगायी गयी थी। जिसके क्रम में आज दिनांक 08.05.2021 को प्रभारी निरीक्षक बाँसगाँव मय टीम के द्वारा घटना का खुलासा करते हुए घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त लवेश कहार ने घटना के सम्बंध में बताया कि वादी मुकदमा शिवकुमार विश्वकर्मा से रास्ते को लेकर दस दिन पूर्व विवाद हुआ था । शिवकुमार के परिवार के लोग मुख्य अभियुक्त लवेश को शराबी कहकर खिल्ली उड़ा रहे थे , जिसका लवेश द्वारा मन ही मन मे रंजिश रखकर सबक सिखाने हेतु शिवकुमार के भतीजे आलोक को म्यूजिक सुनाने के बहाने अपने कमरे में ले गया औऱ रात में गाँव की झाड़ी में ले जाकर अंग्रेजी शराब रायल स्टैग के बोतल के टुकडे़ से गले पर वार कर हत्या कर अन्य अभियुक्तो के सहयोग से शव को छिपा दिया था। अभियुक्तों कि गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह ,उ0नि0 रितेष सिंह
    आरक्षी पवन यादव, मो0 मुस्तफा ,धनेश कुमार,अंकिता तिवारी , संगम कुमार , मो0 सद्दाम ,धर्मेन्द्र कुमार रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728
    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728