Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सीएम को पत्र लिख प्रधानी चुनाव में धांधली का लगाया आरोप




    ब्रह्मपुर गोरखपुर । त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव में जिले के विकास खण्ड ब्रह्मपुर के ग्राम सभा पंचदेउरी में प्रधान प्रत्याशी लाला प्रसाद पुत्र स्व. राजबली ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रार्थना पत्र मेल कर उनके यहां हुये ग्राम प्रधान के चुनाव में धांधली होने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल को ग्राम पंचायत का चुनाव सम्पन्न हुआ और 2 मई को मतगणना हुआ।मतगणना से चार दिन पहले 28 अप्रैल को एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें गाँव के प्रमोद कुमार पुत्र रामकल्प ब्रह्मपुर ब्लाक पर संविदा कर्मचारी द्वारा कहा गया है कि मैं जिसे चाहूंगा उसे चुनाव जितवा दूंगा।मैंने अपने ग्राम सभा में और दूसरे ग्रामसभा करौता व तीसरे ग्रामसभा सिंहपुर में हुये चुनाव में धांधली कराया है।आप लोग देर कर दिये पहले मिलें होते तो मैं आप लोगों को चुनाव जितवा देता। पंचदेउरी के ग्रामप्रधान पद के उम्मीदवार के एजेंट ने मतगणना के दिन अपने गाँव की गणना रिटनिंर्ग आफिसर से मतगणना के पहले वायरल हुये वीडियो की जाँच के उपरान्त गणना करने का अनुरोध किया।लेकिन रिटनिंर्ग आफिसर ने प्रधान पद के उम्मीदवार के एजेंट द्वारा दिये गयें प्रार्थना पत्र को फाड़कर फेंक दियाऔर कहा कि चुपचाप गणना होने दो नही तो उठवाकर जेल भेजवा दूँगा। उम्मीदवार के मतगणना एजेंट द्वारा गणना के समय मतपेटिका का मूल शील टुटा होने पर मतगणना अधिकारी से प्रश्नचिन्ह लगाया गया तो उन्होंने कहाँ कि रिटनिंर्ग आफिसर के सामने से मतपेटिका का शील खोलकर गणना के लिये आ रहा है। मतगणना एजेंट ने पुन: रिटर्निंग आफिसर से इस सम्बन्ध में बात किया तो रिटर्निंग आफिसर ने कहा कि तुम फिर नेतागिरी करने आ गयें।भाग जाओ नहीं तो मैं तुम्हें जेल भेजवा दूंगा।मतगणना एजेंट ने बिना गणना करायें मतगणना स्थल को छोड़कर चलें गयें और इस सम्बन्ध मे उप जिलाधिकारी चौरीचौरा को बताया। उपजिलाधिकारी ने भी इस सम्बन्ध में कोई संज्ञान नहीं लिया।जब हमारे ग्राम सभा का मतगणना परिणाम आया तो वायरल वीडियो में जो कहां गया था।वह शत–प्रतिशत सत्य और सही था।मतगणना एजेंट ने बताया कि मेरे ग्रामसभा में कुल 1720 वोट पोल हुआ था। परन्तु मतगणना के समय 1730 वोट मतगणना के पश्चात गिनती में पाये गयें। ब्रह्मपुर ब्लाक पर तैनात रिटनिंर्ग आफिसर का सम्पूर्ण चूनाव में संदिग्ध भूमिका रहा है। रिटनिंर्ग आफिसर के खिलाफ प्रशासन द्वारा चुनाव में धांधली करने के आरोप में झंगहा थाने में मुकदमा संख्या 137/2021 दर्ज किया गया है और रिटनिंर्ग आफिसर को जेल भेजा जा चुका है। ग्राम प्रधान पद के उम्मीदवार ने सीएम को प्रार्थना पत्र मेल करके न्याय की गुहार लगाया है। उक्त प्रकरण में उक्त संविदाकर्मी से उसके दूरभाष नंबर पर पक्ष जानना चाहा गया तो फोन रिसीव नही हुआ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728
    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728