Header Ads

ad728
  • Breaking News

    नारायणी नदी का जलस्तर बढ़ने से पीपा पुल फिर से क्षतिग्रस्त



    कुशीनगर।खड्डा विधायक जटाशंकर त्रिपाठी के प्रयासों से नारायणी नदी के ऊपर पीपा पुल का निर्माण बहुत जोरों शोर के साथ कराया गया और यूपी और बिहार के बॉर्डर पर बसने वाले शिवपुर मरचहवाँ के लोगों के लिए वह दिन ईद से कम नहीं था जिस दिन पीपा पुल का निर्माण शुरू हुआ था मगर उन लोगों की किस्मत ही खराब है की पीपा पुल जब से बना है आज तक कभी भी सही सालिम नहीं रहा है और हर वर्ष जल स्तर बढ़ने की वजह से पीपा पुल धंस जाता है और फिर उस पर आवागमन बंद हो जाता है वहीं खड्डा विधायक जटाशंकर त्रिपाठी का बार-बार लोगों को आश्वासन रहा है कि वह पीपा पुल को और मजबूत कराएंगे मगर उनका यह दावा सिर्फ उम्मीदें ही रह जाती हैं और लोग हर वर्ष जलास्तर बढ़ने की वजह से परेशान हो जाते हैं वहीं इससे पूर्व में जो भी विधायक व सांसद चुनकर के शिवपुर मरचहवाँ जाते हैं वह यही दावा करते हैं कि हम शिवपुर मरचहवाँ के लिए फुल का बंदोबस्त कराएंगे लेकिन ऐसा कोई नहीं कर सका सिर्फ खड्डा विधायक जटाशंकर त्रिपाठी ने अपने प्रयासों से पुल का निर्माण तो करा दिया मगर ईश्वर का क्या मंजूर कि आज तक उस पुल पर कभी सही सालिम लोगों का चलना और नदी का पार होना नहीं सुना गया वही खड्डा विधायक जटाशंकर त्रिपाठी ने कहा है कि हम जल्द ही उस पीपा पुल को सही कराएंगे। जिससे लोगों को किसी भी परेशानियों का सामना करना न पड़े।।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728
    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728