Header Ads

ad728
  • Breaking News

    बांसगांव विकास खण्ड के तीयर ग्राम सभा मे मतगणना में हुई धांधली

    बांसगांव विकास खण्ड के तीयर ग्राम सभा मे मतगणना में हुई धांधली ।

    गोरखपुर । बांसगांव संदेश



     
    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर विकास खंड बांसगांव से संबंधित ग्राम तीयर में प्रधान प्रत्याशी हलीमा पत्नी शहबान के चुनाव मतगणना में भयंकर धांधली होने का आरोप लगाया है।हलीमा ने आरोप लगाया है कि वो बूथ 160 में मतदान के समय पीठासीन अधिकारी द्वारा बताएंगे गए 432 मत में से 382 मत ही पेटिका में मिले जब मतगणना अधिकारी से इस पर बात हुई तो वो बिना कोई जवाब दिए बूथ 161 की गणना के लिए दबाव बनाने लगे। हलीमा जी का कहना है कि धांधली यही नही रुकी मतगणना अधिकारी ने तो एक बार 47 वोट ही विपक्ष के वोट में गिन दिया फिर जब आवाज़ उठाया गया तो किसी तरह दूसरी बार फिर से गणना हुआ तो 47 वोट निकला। तीसरी बार पुनः मतगणना की मांग को अस्वीकार कर दिया गया और हमारे ऊपर दवाब बनाया गया कि अगर आगे की गणना करनी है तो चुप रहा जाए। मतगणना 18 घंटे बाद हुई और पेटी को सील भी नही किया गया उन्होंने आरोप लगाया है कि विपक्षी द्वारा अधिकारियों को पैसे खिलाकर पुनः 4  वोट से पूनम सिंह पत्नी बालेन्द्र सिंह को जीताया गया है। हलीमा ने बताया की पहले मैं 37 वोट से आगे जीत के लिए अग्रसर थी लेकिन मतगणना अधिकारी ने की धांधली की वजह  मैं 4 वोट से पीछे हो गई । चुनाव में पीठासीन के द्वारा 15 अप्रैल को हुए मतदान के बाद 1257 वोट दर्ज करके अधिकारियों के द्वारा लिखित में दिया गया था जो  बूथ पर 1205 वोट टोटल में  कैसे बदल गया । यह सन्देह के घेरे में है। जो पूरे मतदान गणना पर अंगुली उठा रहा है। साथ ही अन्य प्रत्याशी भी फिर से गणना की माँग को लेकर आवाज़ उठा रहे है 
    सरकार को इस धांधली को सज्ञान में लेते हुए  इस मामले की बारीकी से जांच करानी चाहिए और दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।
    बताते चले कि बांसगांव ब्लॉक में ही चुनाव के दौरान भी बॉक्स में से मत की धांधली का आरोप लग चुका है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728
    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728