Header Ads

ad728
  • Breaking News

    ग्राम प्रधान के सभी खाली सीटों पर मतदान आज


    ग्राम प्रधान के सभी खाली सीटों पर मतदान आज

    बनकटा, देवरिया। बांसगांव संदेश (प्रमोद कुमार)

    बनकटा। कोरोना काल में पंचायत चुनाव कराया जाना कितना भारी पड़ा है, इसकी बानगी धीरे-धीरे देखने को मिल रही है। कई जिलों में मतदान कर्मियों की चुनाव के दौरान मौत की खबरें सामने तो आई थी, लेकिन अब राज्य निर्वाचन आयोग ने जो आंकड़ा जारी किया है वह चौंकाने वाला है। आपको जानकर हैरानी होगी कि पंचायत चुनाव के दौरान प्रधान पद के 99 प्रत्याशियों की मौत हुई है। इन सभी 99 ग्राम पंचायतों में रविवार 9 मई को चुनाव कराया जाएगा।

    राज्य निर्वाचन आयोग के आंकड़े के मुताबिक 32 जिलों में प्रधान पद के प्रत्याशियों की मौत हुई है।सबसे ज्यादा 11 प्रत्याशियों की मौत कुशीनगर में हुई है। उन्नाव में 8, बहराइच और बाराबंकी में 7-7 प्रत्याशियों की मौत हुई है। बलिया में 6 प्रत्याशियों की जान गई है। इसके अलावा हमीरपुर, सिद्धार्थ नगर, अंबेडकर नगर, वाराणसी, मुजफ्फरनगर, एटा, गोरखपुर और ललितपुर में एक-एक प्रत्याशी की जान चुनाव के दौरान गई है। इन सभी प्रधान पद के प्रत्याशियों की मौत 2 मई को हुई मतगणना से पहले हुई है।

    आइए एक नजर डालते हैं किस जिले में कितने प्रधान पद के प्रत्याशियों की मौत हुई है 

    इन जिलों में इतने प्रत्याशियों की मौत
    कुशीनगर - 11, एटा - 1, गोरखपुर - 1, ललितपुर - 1, भदोही - 3, बाराबंकी - 7, फिरोजाबाद - 2, कौशांबी - 4, मुजफ्फरनगर - 1, वाराणसी -1, बहराइच - 7, औरैया - 3, जालौन - 2, मिर्जापुर - 4, बांदा - 4, उन्नाव- 8, बलिया - 6, सीतापुर - 1, अमेठी - 3, हमीरपुर - 1, संभल -2, सिद्धार्थ नगर - 1, कानपुर देहात - 2, मऊ - 2, अंबेडकर नगर - 1, कासगंज - 2, सोनभद्र - 5, बस्ती - 3, बुलंदशहर - 4, फर्रुखाबाद - 2, मुरादाबाद - 3, अलीगढ़ - 2

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728
    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728