Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गंदा बदबूदार कीचड़ जैसा पानी पीने पर हुए मजबूर अहमदनगर वासी



    गोरखपुर lमुख्यमंत्री के शहर गृह जनपद महानगर में गोरखनाथ मंदिर से सटे मोहल्ला में गंदा बदबूदार कीचड़ जैसा पानी पीने पर हुए मजबूर अहमदनगर वासी विगत कई  हफ्तों से  मिनी ट्यूबवेल जो हुसैन चौक  ऊंचवा वार्ड नंबर 64 बाबा के मजार के सामने लगा है उससे 5000 अहमद नगर वासी पानी पीते हैं lगंदा पानी  पीने पर हुए मजबूर उसी से नहाना है उसी को पीना है बीमारी फैल रही है दस्त उल्टी कालरा और बुखार लिवर इनफेक्शन अहमद नगर वासियों ने मिलकर किया प्रदर्शन ट्यूबवेल के पास शाकिर अली सलमानी अध्यक्ष हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी के नेतृत्व में जलकल विभाग के विरोध में प्रदर्शन और मांग की कि जल्द से जल्द निराकरण करें जलकल विभाग शुद्ध पानी उपलब्ध कराएं और जल निकासी की व्यवस्था नगर निगम तत्काल कराए जो रोड खराब है उसको बनवाए बरसात से पहले पहले जल निकासी के लिए अहमदनगर में नगर आयुक्त और मेयर का दौरा होना अति आवश्यक है तत्काल प्रभाव से हुसैन चौक रोड अकबरी मस्जिद रोड को बनवाया जाएl  सलमानी ने कहा कि हम लोग पूर्व में डीएम को ज्ञापन कमिश्नर को ज्ञापन नगर आयुक्त को ज्ञापन मेयर को ज्ञापन दे चुके हैं अहमदनगर के जल निकासी के संबंध में रोड नाली निर्माण के संबंध में और शुद्ध जल के लिए हमारे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज की जो छवि बनी है उत्तर प्रदेश में विकास पुरुष की जिस तरह से उनके नेतृत्व में पूरा उत्तर प्रदेश विकास की गंगा बहा रहा है गतिमान है और गोरखपुर में 70 वार्डों में काम हो रहा है रोड नाली सब बन रहा है गोरखपुर   सज रहा है सिर्फ अहमदनगर छूट गया नगर निगम की लापरवाही से सलमानी ने कहा कि अगर हमारी समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो माननीय मुख्यमंत्री से अहमदनगर वासियों के साथ एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही मिलेगाl इस मौके पर मोहर्रम अली मोतवली ने कहा कि हम सब गंदा पानी पीने पर मजबूर हुए जलकल की लापरवाही से माननीय मुख्यमंत्री जी ने जिस तरह से विकास का काम किया है पूरे गोरखपुर को चमकाया है हमें उम्मीद है अहमदनगर पर भी निगाह डालेंगे l
    इस मौके पर  संभ्रांत लोग उपस्थित रहे अहमदनगर के सर्वप्रथम हाजी मुखिया अकबरी जामा मस्जिद के नायब सदर, रहमत अली ,नेहाल अहमद अंसारी ,भोला अंसारी ,पैगाम कादरी ,सदरे आलम  ,हनीफ, साजिद अली, सोहराब आदि लोग मौजूद रहl

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728
    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728