Header Ads

ad728
  • Breaking News

    माइनर का पानी सड़क पर पहुंचा राहगीर परेशान

    गोरखपुरमाइनर का पानी सड़क पर पहुंचा राहगीर परेशान *चाँदपार के पास उफनाई माइनर से साधन सहकारी समिति तक पहुंचा पानी* सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।हरपुर बुदहट क्षेत्र के देवरिया-कटसहरा के बीच निकली माइनर में भारी बरसात से माइनर में उफान आ गया है जिससे माइनर का पानी सड़क पर आ गया है। जिससे राहगीर परेशान है। वही चाँदपार के पास माइनर के उफान से साधन सहकारी समिति के पास पानी पहुंच गया है। जिससे सुगवना, बेदोलि, आदि गाव में आने जाने वाले लोगो को डर सताने लगा है। बताते चले कि मुखलिसपुर पम्प कैनाल से निकली देवरिया -कटसहरा माइनर में बढ़े हुए पानी से किसान परेशान है,दो बार पहले ही नहर कट चुकी है, अब पिछले दो दिन से हो रही बरसात से नहर का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क तक आ गया है, लोगो ने विभाग से पानी बन्द करवाने की मांग की है। *बारिश से स्कूल में भरा पानी, जननिकासी की ब्यवस्था नही* वही भारी बारिश से सहज़नवा विकास खण्ड के दक्षिणाचाल में स्थित दर्जनभर परिषदीय विद्यालय में पानी भर गया है जिससे छात्र और अध्यपको को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के बरसीहा, हरपुर, पचौरी, कटसहरा, कुवावल, बरौली, मदनपुरा, सहित अन्य स्कूलों में पानी भर गया है, जलनिकासी की ब्यवस्था स्कूलों में नही होने से बरसात का पानी कई दिनों तक नही निकल पाता जिससे पानी के सड़न से नैनिहालो को बीमारी का खतरा रहता है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728
    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728