Header Ads

ad728
  • Breaking News

    केआईपीएम में सर्किट सृजन कार्यशाला का हुआ आयोजन

    गोरखपुरके0आई0पी0एम0 में ’’सर्किट-सृजन’’ कार्यषाला का आयोजन सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश। के0आई0पी0एम0-कालेज आॅफ इन्जीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाजी, गीडा, गोरखपुर के प्रांगण में इन्जीनियरिंग के छात्र/छात्राओं हेतु ’’सर्किट-सृजन’’ विशय पर कार्यषाला का आयोजन इलैक्टानिक्स एण्ड कम्यूनिकेषन इन्जी0 विभाग की ’’स्टूडेन्ट सोसाईटी सृजन’’ के देख-रेख में किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में संस्था के सचिव, श्री विनोद कुमार सिंह, सह-निदेषक श्री पी0सी0 श्रीवास्तव एवं विभागाध्यक्ष ई0 भाश्कर पाण्डेय ने रोबोटिक्स ऐरा प्रा0 लि0 कम्पनी से आये निदेषक ई0 बासू अग्रहरी, कम्पनी एजवाईजर ई0 अंकुर सिंह, टेक्निकल टीम के ई0 षिखर एवं संदीप राय बुके देकर स्वागत किया त्तपष्चात रोबोटिक्स ऐरा प्रा0 लि0 के निदेषक ई0 बासू अग्रहरी, कम्पनी एजवाईजर ई0 अंकुर सिंह, टेक्निकल टीम के ई0 षिखर एवं संदीप राय ने उपस्थित छात्र/छात्राओं को 12 छोटे-छोटे सर्किट प्रोजेक्ट बनाना सिखाया साथ ही चैलेन्ज बेस प्रोजेक्ट क्वीज का भी आयोजन किया जिसमें साक्क्षी मिश्रा एवं दीक्षा षर्मा को प्रथम स्थान तो वही अंकित कुमार सिंह एवं बैभव मिश्रा को द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिये सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न षाखाओं के 123 छात्रों ने हिस्सा लिया जिसमें सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र दिया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में ’’स्टूडेन्ट सोसाईटी सृजन’’ के विवेक यादव, सौरभ सिंह, तनुप्रिया गुप्ता, विनम्रता उपाध्याय, श्रेया सिंह, आयुश वर्मा, आयुश दूवे, गरिमा यादव, कमल कान्त षुक्ला, इत्यादि ने अपने-अपने प्रोजेक्ट के विशय पर अपने विचारो को रखते हुये वस्तिृत रूप से चर्चा किया। इस अवसर पर संस्था के डीन श्री आर0के0 पाण्डेय, विभागाध्यक्ष डा0 जाहिद रियाज खान, श्री रंजीत राय, श्री भाश्कर पाण्डेय, डा0 रासिद मुस्तफा, ई0 एस0एन0 उपाध्याय, ई0 अरविन्द मद्देषिया, ई0 कुमार वैभव श्रीवास्तव, ई0 अविनाष पाल, इत्यादि उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728
    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728