Header Ads

ad728
  • Breaking News

    छठ महा पर्व पर सामानों से सजे दुकान श्रद्धालु छठब्रतीयो ने पूजा के लिए खरीदा सभी प्रकार के फल व समान




    गोला  गोरखपुर बांसगांव संदेश
    गोला उपनगर के पश्चमी चौराहे पर शनिवार को छठ महापर्व पर अपार श्रद्धालु छठब्रतीयो की भीड़ उमड़ पड़ी । जिससे सुरक्षा ब्यवस्था में तैनात पुलिस कर्मियों  के होने के वावजूद आवागमन करने वालो को।कठिनाई का सामना करना पड़ा । 
    प्राप्त बिबरण के अनुसार दीपावली पर्व के बाद महा छठ पूजा का आगमन हो जाता है । यह पूजा सूर्य देव का पूजा है ।महिलाएं निर्जल उपवास रखकर भगवान सूर्य महाराज को अर्ध देकर  पति पुत्र व परिवार के मंगल की कामना करती है।इस छठ महापर्व पर दो दिन पूर्व से ही दुकानदार अपनी दुकानों परसभी प्रकार के फलों को सजा कर बैठे हुए है। शनिवार को गोला उपनगर के पश्चमी चौराहे पर श्रद्धालु छठ महा पर्व ब्रती महिलाओं का बाजार करने के लिए हुजूम उमड़ पड़ा ।जिससे चौराहा भीड़ से कराहने लगा ।हलांकि  सुरक्षा के दृष्टि से पुलिस बल तैनात किये गए थे लेकिन  भीड़  भारी पड़ गयी ।आवागमन करने वालो को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा ।  दुकान दारो की चांदी बनी रही ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728
    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728