Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गणतंत्र दिवस व विद्यालय का स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया



    बहराइच। बाँसगांव सन्देश, बीएन सिंह। आज श्री सरस्वती इंटर कॉलेज, रिसिया में 74 वां गणतंत्र दिवस और विद्यालय का 67 वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। प्रातः 8 बजे से विद्यालय प्रांगण में  प्रधानाचार्य, सभी शिक्षक कर्मचारियों और छात्र छात्राओं की उपस्थिति में विद्या की देवी माँ सरस्वती के प्राकट्योत्सव मनाया गया। जिसमें पूरे विधि विधान से माँ शारदे की पूजा, हवन व आरती की गई।
            तदुपरान्त ठीक 10 बजे ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस समारोह का शुभारंभ हुआ। प्रधानाचार्य घनश्याम बाजपेयी, प्रबंध समिति बीके अध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद अग्रवाल, पूर्व प्रवक्ता जय नारायण अवस्थी तथा शिक्षकों, कर्मचारियों ने विद्यालय प्रांगण में संस्थापक श्री छाजू राम दोचानिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर  उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का सिलसिला शुरू हुआ जो अपराह्न 2 बजे तक चलता रहा। कार्यक्रमों की अध्यक्षता बैजनाथ प्रसाद अग्रवाल व जय नारायण अवस्थी ने किया। कार्यक्रमों का संचालन प्रवक्ता बी0 एन0 सिंह ने किया। 
              सभी कार्यक्रमों में छात्र छात्राओं का उत्साह अभूतपूर्व रहा। उदय राज, 12A का नृत्य, फूल सिंह आजाद 12 A का भाषण, देवकी नन्दन पटेल, 7B, का कविता पाठ, अनामिका सिंह 9C का काव्य पाठ, आयुष कुमार भास्कर,6C, का भाषण, कु साजिया 6A के गीत, तस्मिन जहां ,11A के कविता पाठ, अंश पटेल 6C के भाषण, सर्वेश कुमार 6 B के संस्कृत में कविता पाठ अत्यन्त प्रसंसनीय रहे। विद्यालय के पूर्व छात्र एवं बीआरसी सहायक संजय कुमार ने नकद पुरस्कार देने के साथ गीत सुनकर खूब तालियां बटोरी।  विद्यालय कर वरिष्ठ प्रवक्ता एस के राय, एम पी सिंह व सहायक अध्यापक इरफान खान ने गणतंत्र दिवस की महत्ता तथा स्वतंत्रता के लिए दी गई कुर्बानियों पर विस्तृत प्रकाश डाला। 
              ईद अवसर पर विद्यालय के 6 छात्र छात्राओं को उनके विविध विशिष्ट गुणों के लिए मेडल देकर सम्मानित किया गया जिसमें  आयुष कुमार 6C, दिव्या अग्रहरि 22 A, वैभव श्रीवास्तव 8A, फूल सिंह आजाद, 22 A, उदयराज 12A देवकी नन्दन पटेल 7B शामिल थे।
             श्री जय नारायण अवस्थी जी ने अपने उद्बोधन में छात्रों का मनोबल बढ़ाने के साथ जीवन मे सफल होने कर लिए कई गुरुमंत्र दिये। अंत मे प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों के के प्रति आभार प्रकट करते हुए सभी के मंगल की कामना की।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728
    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728