Header Ads

ad728
  • Breaking News

    देशभक्ति गानों पर स्टंट कर मनाया गणतंत्र दिवस




    गोबडौर गोरखपुर । बांसगांव संदेश। आर एस वर्मा पब्लिक स्कूल, गोबडौर के प्रांगण में आज बहुत ही हर्षोल्लास से सरस्वती पूजन का कार्यक्रम और 74 वां गणतंत्र दिवस के साथ-साथ तिरंगा यात्रा निकाल कर मनाया गया ।


    तिरंगा यात्रा प्रांगण से लेकर शहीद चौक गोबडौर पर परेड के बच्चे और NCC के बच्चों ने सलामी दी, उसके बाद ITI गोबडौर तक।

    जिसके बाद बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना ,फनी डांस,राधा कृष्णा डांस, गणेश वंदना, ड्रामा,देशभक्ति स्टंट छात्र - छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कर बैठे सभी लोगों का मन मोह लिया ।  



    विद्यालय के डायरेक्टर ई० चन्दन वर्मा ने कहा, कि बच्चें कुम्हार के मिट्टी के समान है , उन्हें जिस प्रकार कुम्हार मिट्टी को अलग अलग रूप देता रहता है,यानी जिस विचार और ज्ञान से बच्चों को ढालना चाहेंगे , उस प्रकार बच्चें देश के लिए भविष्य बनेंगे। और जितना मिट्टी आग में तपता है , उतना ही प्रखर निखरता है।


    इस कार्यक्रम को बेहतर रूप देने के लिए विद्यालय के प्रशिक्षकों ने खूब मेहनत की।
    जिसमें विशेष योगदान गुड्डू विश्वकर्मा और ज्योति जायसवाल का रहा ।
    प्रतिभाग करने वाले बच्चों को विद्यालय के संस्थापक रमाशंकर वर्मा ने पुरस्कार वितरण कर बच्चों को लक्ष्य प्राप्ति का आशीर्वाद दिया । शिक्षकगण विनय कुमार , सुरेंद्र विश्वकर्मा , सुधीर उपाध्याय,अनुराग बाजपेई, अनु,नीरू, नेहा, आरती,वंदना,सोनाली गुप्ता , अजय यादव , साहब यादव सहित अन्य कर्मचारियों का भी सहयोग रहा ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728
    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728