तहसील समाधान दिवस में कुल 77 मामले आए मौके पर तीन का हुआ निस्तारण
तहसील समाधान दिवस में कुल 77 मामले आए मौके पर तीन का हुआ निस्तारण
सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।सहजनवा तहसील सभागार में आज तहसील समाधान दिवस का आयोजन सीएमओ सुधाकर दुबे एवं उप जिला अधिकारी सचिन कुंवर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।इस समाधान दिवस में तहसील के तमाम ग्राम पंचायत से फरियादी उपस्थित हुए थे। इन लोगों के द्वारा राजस्व के 46 विकास के 9 पुलिस के 11 अन्य 11 मामले आए ।कुल 77 मामले फरियादियों के द्वारा सम्मिलित किया गया । मौके पर तीन मामले का निस्तारण हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं
thanks for comment...