बीआई टी के छात्रों का ट्रांजिटा सिस्टम कंपनी में हुआ प्लेसमेंट
*बी०आई०टी० के छात्रों का ट्रांजिटा सिस्टम कम्पनी में हुआ प्लेसमेंट*
सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।बी०आई०टी० संस्थान गीडा में भारत की प्रतिष्ठित संस्था आई०आई०टी० खड़गपुर के स्नातकों द्वारा स्थापित ट्रांजिटा, डेटा एनालिटिक्स और डेटा इंजीनियरिंग की विशेषज्ञता वाली बेगलुरू स्थित कम्पनी द्वारा 08 (आठ) छात्रों को कैम्पस प्लेसमेंट प्रदान किया गया लम्बी इन्टरव्यू प्रकिया के पश्चात 91 प्रतिभागीयों में से 08 प्रतिभागी प्लेसमेंट प्राप्त करने में सफल रहे। ट्रांजिटा कम्पनी के प्रतिनिधि आदित्य शर्मा, मो० जफर, नसीम सिद्धकी, सिद्धांत मिश्रा, मो० उमर, जाबांज अहमद, बचन निगम, अद्धिती सिंह, शिवानी उपाध्याय द्वारा बी०आई०टी० के छात्रों के प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई और छात्रों के शैक्षिण स्तर एवं प्रयोगात्मक ज्ञान के लिए संस्थान के शिक्षकों को श्रेय प्रदान किया।
प्लेसमेंट प्रकिया में संस्थान के प्लेसमेंट निदेशक उज्जवल श्रीवास्तव,प्रभाकान्त द्विवेदी, सच्चिदानन्द चतुर्वेदी, चैनिका श्रीवास्तव का योगदान रहा।
कोई टिप्पणी नहीं
thanks for comment...