• Breaking News

    किसानो की धान खरीदारी बिचौलियों के हस्तक्षेप से सुचार रूप से नहीं हो पा रही है

    किसानो की धान खरीदारी बिचौलियों के हस्तक्षेप से सुचार रूप से नहीं हो पा रही

     स्वास्थ्य एवं प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए दिए गए मांग 

     सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश। समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव रामनाथ यादव द्वारा आरोप लगाया गया है कि सहजनवा विधानसभा क्षेत्र के सहजनवा तहसील अंतर्गत धान की खरीदारी बिचौलियों के हस्तक्षेप के कारण सुचार रूप से नहीं चल पा रहा है। तथा पूरे क्षेत्र के किसानों को गोदाम पर डीएपी खाद बीज उपलब्ध नहीं होने के कारण फसल की बुवाई में असुविधा हो रही है । तैयार फसल छुट्टा पशुओं के कारण बर्बाद हो रही है ।सहजनवा 18 पर कटसहरा पिपरौली आज सामुदायिक स्वास्थ्य केदो पर बाल रोग तथा स्त्री एवं प्रसूत रोग विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध नहीं है तथा गीडा के विभिन्न संयत्रों से अपशिष्ट दूषित जल एंव प्रदूषणआदि से आम जनमानस को स्वास्थ्य एवं प्रदूषण संबंधी अन्य समस्याओं से ग्रसित है ।जिससे निजात दिलाने के लिए सक्षम अधिकारियों को निर्देशित कर आप जनमानस की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए समाधान किया जाए । 


    यह मांग पूजा निषाद विधानसभा अध्यक्ष दुर्गा यादव महासचिव सुमन निषाद उपाध्यक्ष सरिता देवी करीना निषाद सुनील यादव ब्लॉक अध्यक्ष मनीष कुमार यादव विधानसभा अध्यक्ष परशुराम यादव मोहम्मद अंसारी आदि लोगों ने उपर्युक्त समस्याओं से निजात दिलाने के लिए सक्षम अधिकारियों से मांग किए हैं।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Top

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ...
    ad728