गोला तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन
कुल 87 मामलों में मात्र 9 का हुआ निस्तारण
गोला गोरखपुर । बांसगांव संदेश।
गोला तहसील सभागार में शनिवार को शासन के रोस्टर के अनुसार सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन समाधान दिवस अधिकारी एस डी एम गोला रोहित कुमार मौर्य की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ ।
समाधान दिवस पर सी ओ गोला अजयकुमार सिंह तहसीलदार बृजमोहन शुक्ला नायब तहसीलदार राकेश चन्द शुक्ला प्रकाश सिंह जयप्रकाश वी डी ओ जितेंद कुमार यादव ने समाधान दिवस पर आए फरियादियो की पीड़ा को बिधिवत सुना ।निस्तारण कराने का भरपूर प्रयास किया । कुल 87 मामले आये जसमे मात्र 9 का निस्तारण हुआ।
इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक फूलचंद ,पवन कुमार कृष्णकुमार अरुणकुमार गुप्ता नरसिंह वर्मा लल्लन प्रसाद सहित अन्य बिभाग से लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
thanks for comment...