के आई पी एम में सम्मान समारोह एवं एक दिवसीय वर्कशॉप का हुआ आयोजन
केआईपीएम में सम्मान समारोह एवं एक दिवसीय वर्कशाप का आयोजन
उक्त कार्यक्रम में संस्था के निदेशक इंजीनियरिंग डॉक्टर मोहम्मद जाहिद रियाज खान, निदेशक फार्मेसी डॉ जय नारायण मिश्र, निदेशक मैनेजमेंट डॉ दीपक कुमार श्रीवास्तव, निर्देशक एचआर डॉ एसपी सिंह, सहनिदेशक डॉ पीसी श्रीवास्तव, डीन डॉ आरके पांडे, डॉ पुनीत श्रीवास्तव, डॉ अंशुमान मिश्रा, विभागध्यक्ष डॉ जयवीर प्रताप सिंह, डॉ साह फतेह आजम खान, डॉ अजय कुमार मौर्य, इंजी. भास्कर पांडे, इंजी प्रतीक शाही, इंजी रंजीत राय, प्लेसमेंट अधिकारी संजय कुमार गुप्ता सहित अन्य शिक्षक व कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।
सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश। केआईपीएम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, गिडा गोरखपुर के प्रांगण में एक दिवसीय वर्कशॉप “21st सेंचुरी स्किल्स फॉर टीचर्स और लर्नर्स” का आयोजन किया गया जिसमें एआईसीटीई एवं एनबीए मार्गदर्शक डॉ एसपी पांडेय, प्रति कुलपति, कोर यूनिवर्सिटी, रुड़की उत्तराखंड, विशिष्ट अतिथि डॉ मनोज शुक्ला, निदेशक, आरईसी कन्नौज एवं गेस्ट ऑफ ऑनर्स डॉ अर्चना पांडे, डीन महर्षि विश्वविद्यालय, नोएडा का स्वागत संस्था के अध्यक्ष श्री आर डी सिंह, सचिव श्री विनोद कुमार सिंह, मैनेजर श्रीमती सुनीता सिंह के साथ सभी विभाग के निदेशक, डीन एवं विभागध्यक्ष ने बुके व माल्यार्पण पर कर किया ।
उपरोक्त कार्यक्रम मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व संस्था के अध्यक्ष, सचिव, निर्देशक आदि के द्वारा मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण वी पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया । संस्था के अध्यक्ष श्री आर डी सिंह जी ने एनबीए मार्गदर्शक डॉ एसपी पांडे जी को “अभिनंदन पत्र” सादर समर्पित करते हुए कहा कि आपका जीवन तकनीकी शिक्षा को समर्पित रहा है आपके कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशन में केआईपीएम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, गीडा गोरखपुर के मैकेनिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग एवं इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग को एक साथ प्रथम प्रयास में ही एनबीए एक्रीडिटेशन प्राप्त हुआ साथ में यह भी कहा की केआईपीएम परिवार आपको विश्वास दिलाता है कि आपके कुशल मार्गदर्शन एवं अथक प्रयास द्वारा प्राप्त एनबीए एक्रीडिटेशन प्राप्त के उपरांत शिक्षा के अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करता रहेगा ।
उपरोक्त कार्यक्रम के बाद अपराह्न एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि डॉ एसपी पांडे जी ने “21st सेंचुरी स्किल्स फॉर टीचर्स एंड लर्नर्स” विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज हम शिक्षा जगत में शिक्षा 4.0 प्रणाली में छात्रों को प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग, प्रोबलम बेस्ड लर्निंग के साथ रिसर्च एवं इनोवेशन पर शिक्षा दे रहे हैं जो छात्रों को रोजगार प्राप्त करने में मददगार साबित होगा । इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि डॉक्टर अर्चना पांडे ने “वे आफ क्वालिटी एश्योरेंस इन हायर एजुकेशन इंस्टिट्यूशन” विषय पर प्रकाश डाला तो वही विशिष्ट अतिथि डॉक्टर मनोज शुक्ला जी ने “एनईपी 2020 और इश्यूज ऑफ़ इंप्लीमेंटेशन एंड क्रिटिकल” विषय पर अपना प्रकाश डाला । इसी क्रम में डॉ बीबी सिंह ने मोटिवेशनल व्याख्यान में कहा कि छात्रों को हमेशा अपने मन में शब्दों का संग्रह रखना चाहिए ताकि छात्रों का कम्युनिकेशन के साथ व्यक्तित्व भी निकलता रहे ।
उक्त कार्यक्रम में संस्था के सचिव श्री विनोद कुमार सिंह ने कहा कि श्री पांडे जी के मार्गदर्शन में कैलाश परिवार ने अथक परिश्रम कर पहले प्रयास में एनबीए एक्रीडिटेशन कर संस्था को शिक्षा के क्षेत्र में एक नई दिशा प्रदान की है अब संस्था में देश-विदेश से कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आएंगे एवं यहां से पढ़ने के उपरांत छात्र-छात्राओं को विदेशों में भी शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिलेगी तो वहीं संस्था की प्रबंधक महोदय श्रीमती सुनीता सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें अपार हर्ष है की मुख्य अतिथि डॉ एसपी पांडे जी के कुशल नेतृत्व में संस्था ने एनबीए एक्रीडिटेशन कर पूर्वांचल में अपना परचम लहराया है उन्होंने संस्था के शिक्षक एवं कर्मचारी गणों का उत्साह वर्धन किया और कहा कि यह अकेले हमारी नहीं बल्कि आपकी मेहनत का परिणाम है ऐसे ही हम मिलजुल कर आगे भी संस्था के उत्थान हेतु कार्य करते रहेंगे ।
कार्यक्रम के अंत में संस्था के अध्यक्ष श्री आर डी सिंह, सचिव श्री विनोद कुमार सिंह, प्रबंधक श्रीमती सुनीता सिंह, डॉक्टर बीबी सिंह ने संस्था में आए मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को अपना बहुमूल्य समय निकालकर कार्यक्रम में आने के लिए हृदय की गहराइयों से धन्यवाद ज्ञापित किया ।
उक्त कार्यक्रम में संस्था के निदेशक इंजीनियरिंग डॉक्टर मोहम्मद जाहिद रियाज खान, निदेशक फार्मेसी डॉ जय नारायण मिश्र, निदेशक मैनेजमेंट डॉ दीपक कुमार श्रीवास्तव, निर्देशक एचआर डॉ एसपी सिंह, सहनिदेशक डॉ पीसी श्रीवास्तव, डीन डॉ आरके पांडे, डॉ पुनीत श्रीवास्तव, डॉ अंशुमान मिश्रा, विभागध्यक्ष डॉ जयवीर प्रताप सिंह, डॉ साह फतेह आजम खान, डॉ अजय कुमार मौर्य, इंजी. भास्कर पांडे, इंजी प्रतीक शाही, इंजी रंजीत राय, प्लेसमेंट अधिकारी संजय कुमार गुप्ता सहित अन्य शिक्षक व कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं
thanks for comment...