• Breaking News

    छठ पर्व से पहले बाजारों में बड़ी रौनक

     बांसगांव संदेश-  देवरिया  खोराराम क्षेत्र  के आसपास के छोटे बड़े चौराहों पर छठ पूजा को लेकर बाजार में रौनक रही। शनिवार को बाजार में महिलाओं और पुरुषों की ज्यादा भीड़ रही। खोराराम चौक से लेकर बाकी चौराहा जोरङा चौराहा सुदामा चौक सौखन चौराहा होते हुए आसपास के चौराहों पर छठ पूजा की सामग्री की खरीदारी करने की होङ देखी गई।  वही सभी बाजारों में फलों से लेकर अन्य सामग्री वह कपड़ा खरीदने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही नहाए खाए से त्योहार शुरू हो चुका है । घाटों  पर ग्राम पंचायत की ओर से तैयारी की जा रही हैं।बाजार में फल और अन्य सामग्री की कीमत काफी ज्यादा रही।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Top

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ...
    ad728