सांसद रवि किशन ने गोरखपुरवासियों को दी छठ पर्व की शुभकामनाएं
*सांसद रवि किशन ने गोरखपुरवासियों को दी छठ पर्व की शुभकामनाएं,*
सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने गोरखपुर की जनता को छठ पर्व की बधाई दी है। उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा कि प्रकृति के प्रति वंदनीय भाव के प्रतीक लोक आस्था के महापर्व “छठ पूजा” के प्रथम व्रत “नहाए-खाए” और खरना की आप सभी को शुभकामनाएं।
सांसद रवि किशन शुक्ल ने कहा कि महानगर में छठ पर्व की तैयारियां तेज हैं। प्रशासन लगातार घाटों को स्वच्छ व सुंदर बनाने का काम कर रही है। गोरखपुर राप्ती तट पर स्थित राजघाट, रामघाट, हनुमानगढ़ी के साथ ही सूर्यकुंड धाम, मानसरोवर मंदिर, गोरखनाथ मंदिर के भीम सरोवर को शानदार तरीके से सजाया गया है। आप सब इन घाटों पर सावधानी पूर्वक पूजा अर्चना करें।
उन्होंने कहा कि छठ पूजा के अवसर पर घाटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था किए गए हैं इसके अलावा उन्होंने नगर निगम के जिम्मेदारों को घाटों के किनारे पारंपरिक स्थानों पर अर्घ्य दिए जाने के समुचित प्रबंध किए जाने के साथ ही पानी के बहाव के समुचित प्रबंध किए जाने के भी निर्देश भी दिए।
कोई टिप्पणी नहीं
thanks for comment...