घाटों पर आस्था के साथ महिलाएं डूबते हुए एवं उगते हुए सूरज की पूजा अर्चना करती हुई
घाटों पर आस्था के साथ महिलाएं डूबते हुए एवं उगते हुए सूरज की पूजा अर्चना करती हुई
इस व्यवस्था में रामनाथ यादव मोनू सिंह मनोज जायसवाल रिंकू सिंह आदि नगर पंचायत के सभी सभासदगण एवं समाजसेवी पाली ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख शशि प्रताप सिंह नगर पंचायत घघसरा के अध्यक्ष प्रभाकर दुबे पिपरौली ब्लाक के ब्लॉक प्रमुख दिलीप यादव सहजनवा के उप जिला अधिकारी कुंवर सचिन सिंह ,तहसीलदार राकेश कुमार कनौजिया थाना अध्यक्ष सहजनवा ईत्यानंद पांडेय थाना अध्यक्ष हरपुर बुदहट महेंद्र मिश्रा थाना अध्यक्ष गिड़ा राजेंद्र सिंह अपने टीम के साथ अपने-अपने क्षेत्र में ब्रति महिलाओं को किसी भी प्रकार का कोई असुविधा का सामना न करना पड़े जिसकी सहयोग में शाम से लेकर सुबह तक लगे हुए थे।
नगर पंचायत प्रतिनिधियों एवं प्रशासन के लोग व्यवस्थाओं को सुचार रूप से संभाले हुए
सहजनवा तहसील क्षेत्र के सभी गांव में जनप्रतिनिधियों एवं समाज सेवियों ने अपने-अपने गांव की व्यवस्थाओं को संभालने में सफल
सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।यह एक हिंदू धर्म का आस्था का व्रत छठ व्रत है इसमें महिलाएं विभिन्न प्रकार की मनोकामनाओं को लेकर व्रत रहती हैं ।नियमानुसार यदि इस व्रत का पालन करते हुए रहती है तो उनकी सारी मानोंकामनाएं पूरी होती चली जाती हैं। किसी भी प्रकार की कभी कोई कमियां नहीं होती हैं। पूरे सहजनवा तहसील अंतर्गत हर गांव के पोखरों को जनप्रतिनिधियों द्वारा सुसज्जित ढंग से सजाया गया था। वहीं नगर पंचायत सहजनवा में सभी पोखरों एवं नदियों के तट पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जीएम सिंह एवं सभासद के द्वारा सभी घाटों का व्यवस्थित व्यवस्थाओं को किया गया था जिसका निरीक्षण नगर पंचायत के सभी घाटों का चेयरमैन प्रतिनिधि जीएम सिंह उर्फ देवनारायण सिंह ने तन्मयता के साथ किया ।केशवपुर के वार्ड नंबर 4 के पोखर का निरीक्षण करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जीएम सिंह का वहां के सभासद लक्ष्मण प्रसाद अमरनाथ यादव चंदू प्रसाद आदि लोगों ने माल्यार्पण कर सम्मान किया। वही थाने के पीछे पोखर में वार्ड नंबर 9 के व्यवस्थाओं की कमान वार्ड नंबर 9 के सभासद गिरीश यादव ने संभाले हुए थे। सभी व्यवस्थाओं को सुचार रूप से व्यवस्थित करके सभी श्रद्धालुओं महिलाओं को किसी प्रकार कोअ सुविधा न हो असुविधाओं को दूर करने के लिए टीम गठित करके व्यवस्था में लगे हुए थे ।नगर पंचायत के सभी सभासद जनप्रतिनिधि समाजसेवी पुरे सहजनवा तहसील एवं नगर पंचायत में व्यवस्थाओं को लेकर कई दिनों से व्यवस्था में लगे हुए थे ।वहीं पुलिस प्रशासन एवं तहसील प्रशासन के लोग भी जगह-जगह व्यवस्था या पूजा अर्चना में कहीं दिक्कतें न उत्पन्न हो सहयोग में लगे हुए थे ।
कोई टिप्पणी नहीं
thanks for comment...