• Breaking News

    विधायक प्रदीप शुक्ला ने किया घाट का निरीक्षण

    विधायक प्रदीप शुक्ला ने किया घाट का निरीक्षण

     सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।लोक आस्था का महापर्व छठ रविवार को क्षेत्र में संध्याकालीन सूर्य को अर्घ्य देकर मनाया गया। व्रती महिलाओं ने दिनभर निर्जल व्रत रखकर शाम के समय अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया।इस दौरान खानिमपुर, कालेसर, जैतपुर, साथीपार, खोरिया भीटी सहित अन्य घाटों पर महिलाएं नंगे पांव सिर पर बांस की टोकरी में पूजा सामग्री, फल, ठेकुआ सजाकर घाट तक पहुंचीं।इस दौरान महिलाएं छठी मैया के गीत गाती रहीं। भगवान भास्कर के अस्ताचलगामी होने तक महिलाएं पानी में पूजा सामग्री लेकर खड़ी रहीं। सूर्य भगवान के अस्त होते समय महिलाओं ने अर्घ्य दिया। 


    विधायक प्रदीप शुक्ला द्वारा खोरिया भीटी और कालेसर घाट का निरीक्षण भी किया गया।इस दौरान विकास पाण्डेय, ब्लॉक प्रमुख दिलीप यादव परशुराम शुक्ल,सहित स्थानीय पुलिस उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Top

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ...
    ad728