विधायक प्रदीप शुक्ला ने किया घाट का निरीक्षण
विधायक प्रदीप शुक्ला ने किया घाट का निरीक्षण
सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।लोक आस्था का महापर्व छठ रविवार को क्षेत्र में संध्याकालीन सूर्य को अर्घ्य देकर मनाया गया। व्रती महिलाओं ने दिनभर निर्जल व्रत रखकर शाम के समय अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया।इस दौरान खानिमपुर, कालेसर, जैतपुर, साथीपार, खोरिया भीटी सहित अन्य घाटों पर महिलाएं नंगे पांव सिर पर बांस की टोकरी में पूजा सामग्री, फल, ठेकुआ सजाकर घाट तक पहुंचीं।इस दौरान महिलाएं छठी मैया के गीत गाती रहीं। भगवान भास्कर के अस्ताचलगामी होने तक महिलाएं पानी में पूजा सामग्री लेकर खड़ी रहीं। सूर्य भगवान के अस्त होते समय महिलाओं ने अर्घ्य दिया।
कोई टिप्पणी नहीं
thanks for comment...