• Breaking News

    छठ पूजा का सामान खरीदने के लिए सहजनवा तहसील क्षेत्र में उमड़ी भीड़

    *छठ पूजा का सामान खरीदने के लिए सहजनवां तहसील क्षेत्र में उमड़ी भीड़*

     सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।छठ पर्व पर पूजा के लिए फल, ईख, दउरा, नारियल आदि खरीदारी के लिए क्षेत्र में व्रतियों की भीड़ उमड़ पड़ी। हालाकि शनिवार की बिक्री से फल के व्यापारी असंतुष्ट दिखे। अब उनकी निगाहें अंतिम दिन रविवार की बिक्री पर टिकी हैं। शनिवार को सुबह दस बजे से ही सहजनवां क्षेत्र के नगर पंचायत बाजार,सब्जी मंडी से घ्घसरा चौराहा तक, पिपरौली, कलेसर, जिगिना आदि जगहों पर पूजा सामानों की खरीदारी के लिए महिलाओं की टोली उमड़ पड़ी। संतरा, सेेव, अनार, केला, बड़ी-छोटी नींबू, अन्नानाश, ईख, गोभी, दउरा आदि खरीदने की होड़ लगी रही। व्रतियों की भीड़ के चलते सहजनवां चौराहा पर पुलिस ने बैरियर लगाकर वाहनों का प्रवेश रोक दिया था।


     छठ महापर्व पर शनिवार की बिक्री से व्यापारी असंतुष्ट दिखे। व्यापारियों मे राजू का कहना था कि आशा के अनुरूप बिक्री नही हुई। काफी माल बचा हैं। अब एकमात्र उनकी निगाहें रविवार की होने वाली बिक्री पर टिकी हैं।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Top

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ...
    ad728