Header Ads

ad728
  • Breaking News

    मानक के विपरीत निमार्ण हो रहे इज्ज़त घर को ध्वस्त कराया गया*

    मानक के विपरीत निमार्ण हो रहे इज्ज़त घर को ध्वस्त कराया गया*

    आज दिनांक 18/01/2019 विकास खण्ड उरुवा के ग्राम पंचायत डेड़यु कमालचक एव पतरैठा मे निर्मित हो रहे *स्वच्छ भारत मिशन के अनतर्गत इज्ज़त घर का स्थलीय एव भौतिक सत्यापन जिला समन्वयक श्री बच्चा सिंह एव सहायक विकास अधिकारी श्री महेश कनौजिया* एव खण्ड प्रेरक अनुज श्रीवास्तव द्वारा किया गया। ग्राम पंचायत डेड़यु कमालचक  को कुल   300 शौचालयो कि धनराशि निर्गत किया गया था जिसके सापेक्ष 228 शौचालय पुणँ मिले अवशेष 72 शौचालयो का निमार्ण हो रहा था राजस्व गांव गुलहरिया मे यदुवंशी , श्याम विहारी ,शोभा , बासमती ,यमुना प्रेमशिला ,निर्मला ,लालचंद ,    कमलेश आदी के शौचालय मानक के विपरित निर्मित हो रहे थे  ।।  निर्मला w/o वृजभार व लालचंद  कमलेश , के शौचालयो को ध्वस्त कर दिया गया तथा प्रधान एव सचिव को निर्देश किया गया कि मानक के अनुसार दो लीच पिट गड्ढे एव जगंसन चेम्बर सहित गुणवत्ता पूरक पुनः निमार्ण कराया जाए ःग्राम पंचायत मे निर्मित हो रहे मानक के विपरीत एव गुणवत्ता विहीन शौचालय सत्यापन के समय प्रधान श्रीमती साधना देवी एव सचिव वृजभूषण तिवारी वुलाने के बाद भी स्थलीय
    सत्यापन मे नहीं पहुंचे ।आदरणीय जिला पंचायत राज अधिकारी श्री हिमांशु शेखर ठाकुर ने ग्राम पंचायत डेड़यु कमालचक मे कल दिनांक 19/ 01/2019 को तकनीकी टीम भेजकर सभी शौचालयो का सत्यापन कराकर ग्राम प्रधान एव सचिव से वसूली कि जाएगी तथा अन्य ग्रामो मे यदि गडवड़ी मिली तो विधवत कार्यवाही कि जाएगी आज स्वच्छता ग्रही अजय कुमार तथा गरिमा दस्ता के राजकुमार एव देवेंद्र उपस्थित रहे

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728
    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728