Header Ads

ad728
  • Breaking News

    छात्रावास के पास निरंतर अवैध बसों टैक्सियों का संचालन पुलिस और आरटीओ के संरक्षण में बिना

    आज डग्गामार एवं एसी स्लीपर अवैध बसों के संचालन के विरुद्ध पटरी व्यवसायी संघ एवं रोडवेज कर्मचारी यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिनेश मणि मिश्र जी एवं समाजवादी छात्र सभा प्रदेश सचिव व छात्रनेता शिव शंकर गौड़ सहित अन्य संगठनों के साथ संयुक्त रुप से जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन जिसमें,
    पटरी व्यवसायी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर कुमार झा ने कहा कि गोरखपुर शहर के दोनों बस स्टेशन से गोरखपुर विश्वविद्यालय छात्रावास के पास निरंतर अवैध बसों टैक्सियों का संचालन पुलिस और आरटीओ के संरक्षण में बिना किसी रोक पूर्ण रूप से संचालित हो रहा है विगत कुछ दिन पहले इस संदर्भ में रोडवेज कर्मचारी युनियन, पटरी व्यवसायी संघ,समाजवादी छात्र सभा,व छात्रसंघ तमाम संगठनों ने इसका व्यापक विरोध दर्ज कराया था जिसके कारण कुछ मात्र खानापूर्ति करते हुए पुलिस और आरटीओ ने कुछ गाड़ियां सीज किया,श्री झा ने कहा कि रेलवे बस स्टेशन कचहरी बस स्टेशन के आसपास तथा सामने काफी ट्रेवल्स एजेंसी खोलकर अवैध वाहन स्वामियों स्टेशन से दूर तक सवारियों को बरगला कर धोखाधड़ी भी करते हैं और माधव पेट्रोल पंप सहित अन्य तमाम पेट्रौल पम्पों पर खड़ी एसी बसों तक पहुंचाते हैं श्री झा ने कहा कि आज हम लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है,और अगर एक सप्ताह के भीतर इन लोगों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं होती है तो हम आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन आरटीओ प्रशासन की होगी रोडवेज कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष दिनेश मणि मिश्र ने कहा कि आईटीओ और पुलिस और माफियाओं के गठजोड़ से डग्गामार बसों का धड़ल्ले से फिर से संचालन हो रहा है जिसके वजह से परिवहन निगम को और सरकार को लाखों करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान भी हो रहा है अभी कुछ दिन पहले रोडवेज कर्मचारी यूनियन पटरी व्यवसायी संघ व समाजवादी छात्र सभा व छात्रसंघ के तमाम संगठनों के आंदोलन के बाद आईटीओ प्रशासन पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई खानापूर्ति किया गया श्री मिश्र ने कहा कि रेलवे स्टेशन कचहरी बस स्टेशन की इर्द गिर्द वकायदे ट्रेवल्स एजेंसी संचालित होती हैं जो सवारियों को बरगला कर ले जाते हैं उनके साथ धोखाधड़ी भी करते हैं श्री मणि ने कहा कि अगर इस पर ठोस कदम नहीं उठाया गया तो हम लोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे, छात्रनेता व निर्वतमान प्रदेश सचिव समाजवादी छात्रसभा शिव शंकर गोंड़ ने कहा कि छात्रसंघ चौराहें से लेकर गोरखपुर विश्वविद्यालय मुख्य द्वार छात्रावास मुख्य द्वार पर अवैध बसों का मेला लगा हुआ है,छात्रों को तो दिक्क्क्त का सामना करना पड़ता है लेकिन शहर में भारी जाम व दुर्घटना भी हो रही है,इसी कारण पिछले साल ऐसे ही डग्गामार बसों के कारण दो विद्यार्थियो को जान से हाथ धोना पड़ा तब पर भी आर0 टी0ओ0 प्रशासन व यातायात प्रशासन स्थानीय पुलिस प्रशासन,के मिली भगत से अवैध बसों का संचालन हो रहा,जिसके कारण सरकार को भी करोड़ों के राजस्व का नुकसान हो रहा है फिर भी जिम्मेदार अधिकारी मूर्ख दर्शक बने हुए हैं, यह अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की उग्र आंदोलन के लिए छात्र बाध्य होंगे !! मुख्य रुप से उपस्थिति दीपक निषाद,रहीश अहमद,सतीश चंद्र सिंघम, उज्जवल सिंह, सतीश,राजेश पाण्डेय,प्रिंस,गोलू,अमन,प्रशान्त कुमार तमाम लोग उपस्थिति थे !

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728
    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728