Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गोरखपुर: बांसगांव के तीयर गांव में मतगणना में धांधली की शिकायत

    बांसगांव के तीयर गांव में मतगणना में धांधली की शिकायत






    बॉसगाँव।(बॉसगाँव संदेश)
    क्षेत्र के ग्रामसभा तीयर की महिला प्रत्याशी हलीमा ने उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि मतगणना में धांधली हुई है। उन्होंने बताया कि मतदान स्थल तीयर गाँव के प्राथमिक कन्या विद्यालय तीयर में प्रथम बूथ संख्या 160 में कुल 432 मतपत्र पड़े थे। किंतु मतगणना की तिथि 02 मई 2021को मतगणना स्थल पंडित जवाहर लाल नेहरू इंटर कॉलेज बांसगांव में तीन मत पेटियों के मतपत्रों का गणना के कार्य को लगभग रात्रि 12:40 बजे के समय में कराया गया था।



    जहाँ प्रथम बूथ संख्या 160 में कुल मत 382 ही मिले। जिसमें 48 मतपत्र मत पेटिका से गायब थे। इतना ही नहीं मतगणना के समय मतपेटिका का सील टूटी हुई थी। जब इसकी शिकायत वहाँ पर उपस्थित अधिकारियों से की गई तो उन्होंने ने नियमों का हवाला देते हुए हमें चुप कराने की कोशिश की। पर हमने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की तो हमें प्रशासन के दबाव से चुप करा दिया गया। सभी उम्मीदवार और एजेंट जब इसका इसका सामुहिक विरोध करने लगे तो, प्रशासन धांधली मानने को तैयार नहीं हुआ। प्रतिपक्षीयों ने धमकी दी कि अगर कही कोई कार्यवाही किए तो जान से मार देंगे। इस प्रकार हमारे मतों के साथ भारी धांधली की गई। हलीमा ने कहा है कि मतगणना में हुई धांधली की निष्पक्ष जांच पड़ताल करके मतगणना को निरस्त कराने की मांग की है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728
    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728