Header Ads

ad728
  • Breaking News

    महामारी का कहर,एक ही गांव में एक ही साथ दो सेजिया दान



    धस्की, गोरखपुर।(कोविड19) कोरोना संक्रमण का दूसरी लहर ने उत्तर प्रदेश में भयावह रुप ले चुकी है आलम ऐसा हो गया है कि हर गली मोहल्ले में सिर्फ़ और सिर्फ़ मौत का ही कहर दिख रहा है। पहली लहर ने तो केवल डरावना ही था परंतु ग्रामीण क्षेत्रों में इतना आतंक नहीं था जितना दूसरी लहर ने तबाही मचाई हुई है। अब तो इतना दहशत हो गया है की थोड़ा सा भी बुखार या सर्दी जुकाम हुआ तो लोग डर जा रहे हैं और दहशत में जी रहे हैं। कोरोना संक्रमण गांव के लोगों में ऐसा डर बना दिया है कि खेतों खलिहानों में भी लोग मार्क्स लगाकर घूम रहे हैं। अस्पतालों में जल्दी बेड नहीं मिल पा रहा है। इससे और ज्यादा घबराए हुए हैं जैसे ही कोई व्यक्ति बीमार हो रहा है उसको साथ में जाने का क्या लोग नजदीक जाकर बात भी नहीं कर रहे हैं क्यों ना हो छोटे-छोटे गांव में भी कोरोना संक्रमण अपना पांव पसार चुका है। बता दें कि बांसगांव तहसील कौड़ीराम ब्लाक अंतर्गत धस्की गांव में एक के बाद एक लगभग 6से7 जाने चली गई शनिवार को तो हद ही हो गया की एक ही साथ दो सजिया दान हुआ वहां पर बैठे हुए लोगों में इतना दहशत था कि 2 परिवारों को इकट्ठा देख सबकी आंखें नम हो गई सब लोग अब ईश्वर से प्रार्थना कर रहे थे कि हे प्रभु इस महामारी से जल्द से जल्द निजात दिलाइए। गांव की महिलाएं तो एक साथ निकल कर के गांव के देवी देवताओं को पूजा अर्चना कर कई दिनों से धार चढ़ा रही हैं और प्रार्थना कर रही है कि महामारी से जल्द से जल्द निजात मिले और लोगों का जीवन सामान्य हो सके।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728
    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728