Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्य


    1. थाना उरुवा बाजार – नाबालिक के साथ दुष्कर्म के आरोप में अभियुक्त नन्हेलाल पुत्र रामप्रसाद निवासी ग्राम बथुआ बुजुर्ग थाना उरूवा बाजार जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 37/2021 धारा 376 A,B भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट ।
    *2. थाना कैण्ट – चोरी के आरोप में अभियुक्त* अशरफ आलम पुत्र जमीन आलम निवासी हुमायूंपुर माली टोला थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *बरामदगी* 01 अदद चोरी का डेल डेस्कटॉप । *यथा मु0अ0सं0* 204/2021 धारा 379,411 भादवि ।
    *3. थाना गुलरिहा – अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब के साथ अभियुक्तगण* 1. प्रदुम्न कुमार पुत्र स्व0 बजरंगी निषाद 2. इसरावती देवी पत्नी गोविन्द केवट 3. सुमन देवी पत्नी राहुल केवट निवासीगण सरैया थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *बरामदगी* 20 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब व 200 ग्रा0 यूरिया,नौशादर, फिटकरी मिश्रित । *यथा मु0अ0सं0* 203/2021 धारा 272 भादवि व 60 आबकारी अधिनियम ।
    *4. जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 02 वारन्टी को गिरफ्तार किया गया ।
    *5. जनपदीय पुलिस द्वारा 151 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत 17 मुकदमों में 32 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।*
    *6. जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 39 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।*
    *7. जनपदीय पुलिस द्वारा एमवी एक्ट में 368 वाहन का चालान कर 277200 रु0 शमन शुल्क वसूल किया गया ।*

     
    *मीडिया सेल*
    *गोरखपुर पुलिस*

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728
    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728