Header Ads

ad728
  • Breaking News

    कोरोना योद्धाओं ने इंसानियत को रखा जीवित : खैरूल बशर

    एचआर लाॅ एसोसिएट ने शहर के कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित 
    कोरोना योद्धाओं ने इंसानियत को रखा जीवित : खैरूल बशर 

    जरूरत मंदो की मदद करना समाज का उत्कृष्ट कार्य : अजमल 
    गोरखपुर। एचआर लाॅ एसोसिएट के तत्वावधान में कोरोना योद्धाओं को गोरखनाथ मंदिर के पीछे चौधरी पैलेस में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ काउंसलर खैरुल बशर थे। संचालन वरिष्ठ पत्रकार मुर्तजा हुसैन रहमानी व मिन्नत गोरखपूरी ने किया।
    इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खैरूल बशर ने कहा कि कोरोना वैश्विक कालखंड में इंसानियत को जीवित रखने के लिए समाजसेवियों ने बड़े पैमाने पर लोगों की मदद कर सराहनीय प्रयास किया है। यही वजह है कि एचआर लाॅ एसोसिएट ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित कर पुनीत कार्य किया है। उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्य से समाज में रचनात्मक कार्यों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है।
    कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजवादी पार्टी के नेता हिफजुर्रहमान अजमल ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी कोविड-19 में इंसानियत शर्मसार हो रही थी। लेकिन इंसानियत के पैरोकारों ने दर्दमंदों की मदद कर समाज में बेहतर संदेश दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना योद्धाओं का सम्मान निश्चित तौर पर सराहनीय है। 
    कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि इश्हाक अंसारी, डा. सैयद हबीबुल्लाह हबीब, इं. मुहम्मद इदरीस एवं जहीरूद्दीन ने सम्बोधित किया। 
    इस मौके पर दर्जनों योद्धाओं को माल्यार्पण कर लोगों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। 
    इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी आदिल अमीन, र्इम्तियाज अहमद, अतीकुर्रहमान, पार्षद शहाब अंसारी, अब्दुल्लाह, शकील अहमद अंसारी, पूर्व पार्षद नवीउल्लाह अंसारी, पार्षद मुहम्मद अख्तर, पार्षद अमीरूद्दीन, पार्षद जुबेर अहमद, पार्षद अशोक यादव, पार्षद मतीउद्दीन मतीन, अरशद अंसारी, इकबाल अहमद अंसारी, जावेद अंसारी, रितेश सिंह, इमरान खान, प्रिया कुमारी मिनहाज अली सिद्दीकी, मुहम्मद शाहिद अंसारी, अहमद आसिफ अंसारी, मुहम्मद शुऐब अंसारी, मुहम्मद आतिफ अंसारी  मुहम्मद अजहरुद्दीन, कुलदीप पाण्डेय,सैयद मुहम्मद असद, बादल चतुर्वेदी, मुहम्मद अजहर, वीरु चौहान, धर्मवीर यादव  ब्रजेन्द्र सिंह, रशाद लारी, सलीम खान, फैजान सरवर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728
    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728