Header Ads

ad728
  • Breaking News

    राजनीतिक षड़यंत्र से ग्राम प्रधान पर लगे आरोप बेबुनियाद


    कैम्पियरगंज ब्यूरो । बांसगांव संदेश ।पीपीगंज थाना अन्तर्गत अकटहवा ग्रामसभा के ग्राम प्रधान रत्नेश जायसवाल के ऊपर राजनैतिक द्वेश से प्रेरित एक महिला ने पैसा मांगने व बेटे को मारने पीटने का आरोप लगाया था जिसकी जांच थानाध्यक्ष पीपीगंज द्वारा कराये जाने पर गलत साबित हुआ । मालूम हो कि विगत दिनों जंगल अगही ग्रामसभा के टोला सहजुआ निवासी एक महिला ने अकटहवा के ग्राम प्रधान रत्नेश जायसवाल पर पैसा मांगने का आरोप लगाया था ।महिला के अनुसार उसका लड़का गांव की एक लड़की से प्रेम विवाह कर लिया था । जिसके एवज में ग्राम प्रधान ने पैसा मांगा और मेरे बेटे को मारा पीटा था । जिसकी शिकायत एक जनप्रतिनिधि के उकसाने पर पीपीगंज थाने में कर दिया । मामले की जानकारी होने पर ग्राम प्रधान संघ कैम्पियरगंज तहसील ने पीपीगंज थाने पर थानाध्यक्ष की उपस्थिति में महापंचायत किया । जिसमें महिला ने बताया कि हमने प्रधान पर झूठा आरोप लगाया था और हमने कोई पैसा प्रधान को नहीं दिया था और न ही कोई पैसा प्रधान ने मांगा था । और महिला ने बताया कि हमें ऐसा करने के लिए उकसाया गया था । एक जनप्रतिनिधि के कहने पर हमने ऐसा किया था । उधर थानाध्यक्ष की जांच में भी आरोप गलत पाया गया । इस बात से रूष्ट ग्राम प्रधान ने नगर पंचायत अध्यक्ष पीपीगंज के ऊपर उकसाने के लिए और छवि खराब करने के लिए मानहानि का केस दर्ज करने के लिए कहा । और ग्राम प्रधान संघ ने इसके लिए ग्राम प्रधान के साथ खड़े रहकर हर संभव मदद के लिए आश्वासन दिया । ताकि भविष्य में इस तरह का कृत्य किसी दूसरे ग्राम प्रधान के साथ न हो । उक्त अवसर पर ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष विनीत सिंह , जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राजीव रंजन चौधरी , ग्राम प्रधान प्रमोद यादव , दिलीप यादव, रमेश निषाद सहित दर्जनों ग्राम प्रधान मौजूद थे ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728
    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728