Header Ads

ad728
  • Breaking News

    दुर्घटना को दावत देती सड़क की दोनों पटरियों पर गिट्टी गिट्टी


    बिभाग के मनमानेपन रवैये से जनाक्रोश

    सड़क पर रखी गिट्टियों से जा चुकी है कई।लोगो की जान

    गोलाबाजार गोरखपुर 1 दिसम्बर।

    गोला थाना क्षेत्र मेंगोला कौड़ीराम मुख्य सड़क मार्ग के दोनों पटरियों पर गिट्टी गिराने का हरकत लोक निर्माण विभाग द्वारा  जारी है। सड़क पर गिरें इन गिट्टियों के चलते अक्सर राह गीर चोटिल होते रहते हैं। अभी पिछले महीने गोला कौड़ीराम रोड़ स्थिति प्रा वि बाड़ेपार के पास दो लोग सड़क दुर्घटना  में असमायिक काल के गाल में समा गये।लोगो के विरोध पर यहां की गिट्टी अभी  किसी तरह हटाई गई थी। कि बुधवार को करीब आधा दर्जन ट्रक इसी रोड पर चिलवां के पास दोनों पटरियों पर गिट्टी गिराना चालू कर दिए। जिसके चलते आने जाने वाले वाहनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

    बताते चले कि सूबे के सरकार द्वारा लिंक मार्गो का चौड़ी करण और पिचिंग कार्य करने के लिए पी डब्लू डी विभाग को कहा गया है। जिसके क्रम में लिंक मार्गो का मरम्मत कार्य चल रहा है। जिसमे ठिकेदारों द्वारा गैर जिम्मेदाराना तरीके से सड़क के किनारे दोनों पटरियों पर गिट्टी गिरा दी जा रही है। गिट्टियां सड़क पर फैल जा रही हैं।जिसके चलते आए दिन सड़क पर दुर्घटना हो रहा है।

    सनद रहे किगोला कौड़ीराम मार्ग एक ब्यस्ततम् सड़क मार्ग है। जिसपर मध्य रात्रि तक छोटे वाहन से लगायत भारी वाहन चलते रहते हैं, सड़क के दोनों पटरियों पर गिरी गिट्टियां वाइकर्स के लिए काल बन जा रही है। इन गिट्टियों के चलते गोला कौड़ीराम रोड़ स्थिति चिलवां पुल और प्रा वि बाड़ेपार के पास आए दिन एक्सिडेंट हो रहा था। अभी काफी प्रयास के बाद गिट्टी वहां से हटी तो लोगों ने राहत की सांस ली। तो पुनः आज चिलवां सड़क के दोनों पटरियों पर गिट्टी गिरा दी गई है।

    इस विषय मे एसडीएम गोला विनय कुमार पांडेय जी से बात किया गया तो  उन्होंने कहा है कि हम विभाग को एक पत्र लिखते हैं.।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728
    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728