Header Ads

ad728
  • Breaking News

    आईजीएल में पुनः दूसरे दिन 207 कर्म जोगियों का हुआ कोविड-19 परीक्षण

                


    सहजनवा गोरखपुर बांसगांव सन्देश। आज एक बार पुनः इंडिया ग्लाइकॉल्स लिमिटेड के परिसर में  कोविद 19 जांच शिविर का आयोजन हुआ । 
    आईजीएल गीडा के व्यापार प्रमुख एवं उत्तर प्रदेश डिस्टलरी एसोसिएशन के अध्यक्ष  श्री एस के शुक्ल के  निर्देश एवं मार्गदर्शन में प्रत्येक कर्मचारियों, श्रमिको के स्वास्थ्य  एवं उनकी सुरक्षा के प्रति हमेशा सजग रहते हुए इनके द्वारा हमेशा कुछ ना कुछ सबके हितार्थ में किया जाता रहता है इसी क्रम में बिजनेस हेड ने कम्पनी के प्रबन्धक प्रशासन डॉ सुनील कुमार मिश्रा को निर्देश दिया कि राज्य सरकार और भारत सरकार द्वारा जारी कोविद जांच दिशा निर्देशों के मुताबिक आईजीएल परिवार आगे आकर स्वयं जागरूक औद्योगिक इकाई के रूप में अपने परिसर में एक कोविद 19 की  जांच से संबंधित एक चिकित्सा शिविर का आयोजन तत्काल किया जाए , इसी सम्बन्ध में वरिष्ठ प्रशासन अधिकारी आत्मा नन्द सिंह  ने तत्काल सीएचसी पिपरौली के अधीक्षक डॉ एन के राय से आग्रह किया और इस आग्रह को अधीक्षक द्वारा स्वीकार करते हुए तत्काल दो दिनों तक अपनी टीम भेजकर आईजीएल के कर्मचारियों का कोविद 19 का परीक्षण कराया 
     इस दो दिनों चले  शिविर में तकरीबन 400 एंटीजन व आरटीपीसीआर टेस्ट किये गए है जिनकी जांच हुई है उन सभी की रिपोर्ट चौबीस घण्टे के बाद बाद सम्बधित लोगों को प्राप्त हो जाएगी।आईजीएल जहां अपने कर्मयोगियों के बेहतरीन स्वास्थ्य के लिए जिम्मेदारी से लग कर उनकी जांच व दवा के लिए जिम्मेदारी निभा रहा है वहीं आसपास के लोगों के स्वास्थ्य के लिए निरन्तर निःशुल्क कैम्प लगवा कर पड़ोसी धर्म भी निभा रहा है। इस कार्यक्रम में सहायक महाप्रबंधक वित्त श्री शिवराम गुप्ता , एजीएम एच आर अश्वनी कुमार सिंह ,डॉ के के सिंह अजित त्रिपाठी ,शैलेश चंद ,अतुल पांडेय व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आत्मा नन्द सिंह ने महती भूमिका निभाई। चिकित्सक टीम व पिपरौली के अधीक्षक को धन्यवाद के साथ आभार प्रकट करते हुए डॉ सुनील मिश्रा ने सभी मीडिया कर्मियों के जनसहयोग के प्रति अपना आभार जताया तथा सभी से अनुरोध भी किया कि कोविद 19 की गंभीरता को समझते हुए हम सब की जिम्मेदारी है कि पिछली गलतियों से सबक सीखे और आगे उनकी पुनरावृत्ति ना होने दे और कोविद 19 समस्त दिशा निर्देशों का पालन करे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728
    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728