Header Ads

ad728
  • Breaking News

    समाज के मेधावी छात्रा को सम्मानित एवं आर्थिक सहयोग सैथवार मल्ल शिक्षक संघ ने किया

    गोरखपुरसमाज के मेधावी छात्रा को सम्मानित और आर्थिक सहयोग सैथवार मल्ल शिक्षक संघ ने किया सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।सहजनवा तहसील के मुरारी इंटर कॉलेज सहजनवा से इंटरमीडिएट की परीक्षा में छात्रा शालू सिंह तहसील में प्रथम स्थान एवं जिले में पांचवा स्थान प्राप्त करने पर सैंथवार मल्ल शिक्षक संघ पूर्वांचल उत्तर प्रदेश द्वारा छात्रा को मिठाई एवं बुकेज और ₹11000 का सहयोग राशि देते हुए छात्रा को सम्मानित किया जिससे छात्रा का मनोबल आगे की ओर बढे़ । बताते चलें कि शालू सिंह पुत्री दयानंद सिंह माता श्रीमती शशि कला देवी दादी रूना देवी जिसके पिता 10 वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है जिनके पास 3 बच्चे हैं माता शशि कला ने गीडा में मजदूरी करके अपने तीनों बच्चों को पठन-पाठन एवं पालन पोषण का कार्य करती है। इन्हीं की बड़ी लड़की शालू सिंह जो गरीबी में पढाई कर के सहजनवा तहसील में प्रथम स्थान लाकर पूरे तहसील का मान सम्मान बढ़ाया है ।इसी को लेकर सैथवार मल्ल शिक्षक संघ पूर्वांचल उत्तर प्रदेश के भोलाराम मस्करा इंटर कॉलेज के गणित प्रवक्ता दिलीप कुमार सिंह की अगुवाई में अपने संगठन के सहयोग से आज डोमहर सहजनवा गांव में जाकर छात्रा के घर 11 हजार रुपए का चेक देकर सम्मानित किया और आगे की पढ़ाई की संपूर्ण जिम्मेदारी संगठन के लोगों ने लिया है ।संगठन के लोगों ने कहा की अब तक तुम्हारा परिश्रम एवं तुम्हारे माता का परिश्रम था जिससे हम लोग सम्मानित किए।अब तुम्हारे साथ हम लोगों का सम्मान जुड़ा हुआ है। आगे की पढ़ाई की पूर्ण जिम्मेदारी और हम लोगों का सम्मान तुम्हारे ऊपर निर्भर है ।इसलिए परिश्रम और लगन से आगे की ओर बढ़ने के लिए प्रयास करती रहो । इस मौके पर भोलाराम मस्करा इंटर कॉलेज के गणित प्रवक्ता दिलीप कुमार सिंह अरविंद कुमार सिंह कुंवर लाल प्रताप सिंह संतोष कुमार सिंह ,अरविंद सिंह ,डॉ जनार्दन सिंह, रमेश चंद ,अश्वनी सिंह प्रधानाचार्य ,विमलेश कुमार सिंह ,सुधीर कुमार सिंह, रामचंद्र सिंह ,अरविंद सिंह ,जयप्रकाश सिंह ,लालजी सिंह, प्रदीप सिंह आदि लोगों ने उपस्थित होकर सम्मानित करने का कार्य किया।

    1 टिप्पणी:

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728
    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728