Header Ads

ad728
  • Breaking News

    ससुरालियों पर प्राण घातक हमलें का आरोप, एफ आई आर दर्ज करने की मांग


    महावनखोर गोरखपुर । बांसगांव संदेश । कैम्पियरगंज थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत खजुरगांवा टोला दूबेपुर निवासी देवेन्द्र द्विवेदी पुत्र दयाशंकर द्विवेदी ने अपने पुत्री के ससुराल के लोगों पर पुत्री के ऊपर प्राण घातक हमला किए जाने का आरोप लगाते हुए एफ आई आर दर्ज करने की मांग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर से किया है । देवेन्द्र द्विवेदी ने एसएसपी गोरखपुर को दिए शिकायती पत्र में लिखा है कि मैं अपनी पुत्री का शादी बस्ती जिले के रूधौली थाना के सुरवार कला गांव के चन्दन उपाध्याय पुत्र गणेश उपाध्याय से किया था । बीते दिनों मेरे दामाद चन्दन उपाध्याय को उसके घर के ही लोगों ने भिवन्डी में  हत्या कर लाश को रेलवे लाईन के किनारे फेंक दिया था । और मेरी पुत्री पर दहेज प्रताड़ना व घरेलू हिंसा करने लगे । कई बार मेरी पुत्री को उसके ससुराल वाले मारे पीटे भी थे । इस समय मेरी पुत्री हमारे पास ही रह रही है । 26 जून को पुत्री के ससुराल के सतेन्द्र उपाध्याय पुत्र गणेश उपाध्याय व निलेश उपाध्याय पुत्र गोविन्द उपाध्याय  हमारे घर के पास घात लगाकर बैठे थे । मौका पाकर बाथरूम के पास मेरी पुत्री को अकेले पाकर उसका गमछे से गला दबाकर हत्या करने की कोशिश किया लेकिन मौके पर मुकामी थाना व करमैनी घाट पुलिस चौकी से फोर्स के पहुंचने पर भाग गये । जबकि इसके पहले दहेज प्रताड़ना व घरेलू हिंसा का मुकदमा स्थानीय कैम्पियरगंज थाने में दर्ज करा चुका हूं । जो मुकदमा न 0054 दिनांक 27 फरवरी 2022 से दर्ज है । लेकिन स्थानीय पुलिस द्वारा कार्यवाही न होने से हम सभी परिवार व पुत्री पर जानमाल का खतरा बना हुआ है । एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में देवेन्द्र द्विवेदी ने ससुराल पक्ष के उक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने व पूरे परिवार व पुत्री को सुरक्षा प्रदान करने का अनुरोध किया है । और दिए गये शिकायती पत्र में लिखा है कि उक्त लोग दबंग व मनबढ़ किस्म के लोग है ।

    1 टिप्पणी:

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728
    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728