Header Ads

ad728
  • Breaking News

    नगर क्षेत्र को 05 जोन व 13 सेक्टरों में विभाजित कर तैनात किये गये जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट



    बहराइच । बाँसगांव संदेश, बीएन सिंह। नगर क्षेत्र में श्री मां दुर्गा पूजा, विजय दशमी को शान्तिपूर्ण ढं़ग से सकुशल सम्पन्न कराये जाने तथा शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उददेश्य से जिला डॉ दिनेश चन्द्र द्वारा नगर क्षेत्र को जोन व सेक्टर में बांटकर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है। कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए नगर क्षेत्र को 05 जोन तथा 13 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। इसके अलावा कन्ट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष नम्बर 05252-232815 है।
    जिला मजिस्ट्रेट डॉ चन्द्र द्वारा जारी आदेश के अनुसार जोन 01 के सेक्टर 1 नजिरपुरा/मुख्यालय पुलिस चौकी बशीरगंज अन्तर्गत मोहल्ला नाजिरपुरा चौराहा, गुदड़ी चौराहा, छाया कुंआ, पीपल तिराहा, अटकोनवा तिराहा, ट्रान्सफार्मर तिराहा, बशीरगंज तिराहा, महाजनी स्कूल के पास, तिकोनी बाग बाईपास, बड़ी संगत पाकड पेड़ बशीरगंज के लिए प्रा.ख.लो.नि.वि. अवर अभियन्ता हरिभान सिंह व दयाराम त्रिलोकी दास, सहा.चकबन्दी अधिकारी जितेन्द्र प्रसाद तथा सेक्टर 2 घण्टाघर, चॉदपुरा मुख्यालय पुलिस चौकी चौक अन्तर्गत मोहल्ला नानपारा मस्जिद, घण्टाघर, नानपारा बस स्टैण्ड, चॉदपुरा चौराहा, मूंगफली चौराहा, झिंगहाघाट, जामा मस्जिद पुलिया, मुसाफिर खाना मस्जिद, काली केवट मन्दिर (घसियारी पुलिस कासिमपुरा) के लिए प्रा.ख.लो.नि.वि. अवर अभियन्ता पुष्पेन्द्र कुमार, ग्रा.अभि.विभाग के अव.अभि मोनू सोनी एवं प्रा.ख.लो.नि.वि. के अवर अभियन्ता विशद सिंह को सेक्टर मजिस्टेªट तथा पीडीडीआरडीए प्रेम नाथ यादव को जोनल मजिस्टेªट के रूप में तैनात किया गया है।
     जोन 02 के सेक्टर 3 कानूनगोपुरा मुख्यालय पुलिस चौकी कानूनगोपुरा अन्तर्गत कानूनगोपुरा द.लल्लन मस्जिद के पास, अस्पताल चौराहा, माण्टेसरी स्कूल जौशियापुरा, मनकामेश्वर मन्दिर घसियारीपुरा, खरे कम्प्यूटर कानूनगोपुरा उत्तरी व सत्तीकुंआ के लिए प्रा.ख.लो.नि.वि. अवर अभियन्ता राजेश कुमार कौशल, ग्रामीण अभि विभाग के अवर अभियन्ता विवेक कुमार वर्मा एवं सहायक चकबन्दी अधिकारी गया प्रसाद व सेक्टर 4 ब्राम्हणीपुरा मुख्यालय चित्रशाला टाकीज अन्तर्गत मोहल्ला ब्राम्हणीपुरा तिराहा, सिद्धनाथ मन्दिर, काली मन्दिर, जैन मन्दिर सखैयापुरा, छोटी बाजार, छोटी तकिया, चित्रशाला टाकीज, दुर्गा मन्दिर चिक्कीपुरा, दुर्गा मन्दिर चौराहा ब्राम्हणीपुरा, ब्राम्हणीपुरा ट्रान्सफार्मर चौराहा, सीतामाता मन्दिर अस्पताल रोड के लिए ग्रा. अभि. विभाग के अवर अभि. तुषार वर्मा व प्रा.ख.लो.नि.वि. अवर अभियन्ता समरजीत एवं सहा चक. अधि. अहमद अली को सेक्टर मजिस्टेªट तथा जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय को जोनल मजिस्टेªट की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
    इसी प्रकार जोन 03 के सेक्टर 5 अकबरपुरा मुख्यालय कोतवाली नगर अन्तर्गत रोडवेज बस स्टैण्ड, टेलीफोन एक्सचेन्ज के पास व हरीश मिठाई की दुकान के लिए ग्रा. अभि वि. के अवर अभि. श्याम जी वर्मा व स.चकबन्दी अधिकारी राम कुमार वर्मा, सेक्टर 6 ढपालीपुरवा मुख्यालय चौकी तिकोनी बाग के अन्तर्गत ढपालीपुरवा, त्रिमुहानी मोड, पतुरिया चक, बन्जारी मोड़, शेखदहीर के लिए प्रा.ख.लो.नि.वि. अवर अभियन्ता अनुपम कुमार व ग्रा.अभि.विभाग के अव.अभि. संजय कुमार, सेक्टर 7 सूफीपुरा मुख्यालय सिविल लाइन पुलिस चौकी अन्तर्गत रायपुर राजा, सूफीपुरा, माधवरेती, बन्दरिया बाग, कटी तिराहा, मक्कापुरवा के लिए प्रा.ख. लो.नि.वि के अव.अभि. आशीष सिंह व ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक राजेश कुमार विश्वकर्मा को सेक्टर मजिस्टेªट तथा अधि.अभि. जल निगम सौरभ सुमन को जोनल मजिस्टेªट का दायित्व सौंपा गया है।
    इसके अलावा जोन 04 के सेक्टर 08 मछली मण्डी मुख्यालय आंख अस्पताल अन्तर्गत मछली मण्डी (मछरेटा), वजीरबाग नि. ओंमकार टाकिज, केवानागंज (इक्का स्टैण्ड), शादित दूध भण्डार के पास हीरा सिंह मार्केट व गायत्री मन्दिर काजीकटरा के लिए प्रा.ख. लो.नि.वि. के अव.अभि. (प्राविधिक) बृजेश प्रताप सिंह व अव.अभि. पंकज सिंह, सेक्टर 9 डिगिहा तिराहा मुख्यालय पुलिस बूथ अन्तर्गत डिगिहा तिराहा, नौव्वागढी, फ्रीगंज, बक्शीपुरा नई बस्ती के लिए प्रा.ख. लो.नि.वि. के अव.अभि बृजेश कुमार वर्मा व कमलेश कुमार, सेक्टर 10 छावनी चौराहा मुख्यालय स्थापित टेण्ट अन्तर्गत छावनी चौराहा, छोटी तकिया, गुलाम अलीपुरा, बड़ी तकिया, हमजापुरा, बक्शीपुरा के लिए प्रा.ख. लो.नि.वि. के अव.अभि. श्रीकृष्ण वर्मा व रूकमेश सिंह को सेक्टर मजिस्टेªट तथा उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही को जोनल मजिस्टेªट के रूप में तैनात रहेंगे।
    जोन 05 के सेक्टर 11 सलारगंज मुख्यालय पुलिस चौकी सलारगंज अन्तर्गत सलारगंज ईदगाह तिराहा, गौरा बाबा मन्दिर ईदगाह के पीछे, हरदमघाट मन्दिर, शंकर मन्दिर (मकबूल होटल), रविदास मन्दिर, मो. कांशीराम कालोनी, सलीम नाई चौराहा, खसयारी मस्जिद, समयमाता मन्दिर, काली मन्दिर दुर्गा पूजा, गुल्लाबीर मन्दिर, नई बस्ती सलारगंज, कलन्दरपुरवा, भग्गड़वा, नंग्गू अहाता के लिए प्रा.ख.लो.नि.वि. के अव.अभि. कर्मवीर, अनुराग मो. इलियास व अव.अभि. सरयू डेª. ख. प्रथम श्री चौधरी एवं सेक्टर 12 नूशी क्लीनिक मुख्यालय स्थापित टेण्ट अन्तर्गत नूरूद्दीन चक, दरगाह शरीफ व बख्शीपुरा के लिए अव.अभि. सरयू डेª. ख. प्रथम सुमित सचान व अव.अभि. प्रा. ख. लो.नि.वि, जितेन्द्र कुमार तथा सेक्टर 13 गल्ला मण्डी मुख्यालय चौकी गल्ला मण्डी अन्तर्गत सिंघ परासी, सलारपुर, नौरईया व रहवा बिशुनपुर के लिए अव.अभि. सरयू डेª. ख. प्रथम योगेश कुमार सागर व आदित्य कुमार को सेक्टर मजिस्टेªट तथा उप जिलाधिकारी न्यायिक सदर राकेश कुमार मौर्य को जोनल मजिस्टेªट के रूप में तैनात रहेंगे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728
    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728