Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सड़क निर्माण में अनियमितता ग्रामीणों में आक्रोश

    गोरखपुर*सड़क निर्माण में अनियमितता, ग्रामीणों में आक्रोश* *सिसवा-मुरदेवा तक तीन किमी.मरम्मत हो रही सड़क पर सिर्फ डेढ़ सेंटीमीटर गिट्टी* सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।मरम्मत कराई जा रही सड़कों पर मानक के अनुरूप कार्य नहीं हो रहे हैं। मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। दो सेंटीमीटर गिट्टी की जगह डेढ़ सेंटीमीटर गिट्टी डाली जा रही है।इससे मरम्मत के बाद ही गिट्टियां उखड़ने लग रही हैं, जबकि सड़कों की मरम्मत के लिए ठेकेदारों को लाखों रुपये जारी किए गए हैं। अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहे इस गोलमाल के खेल को जन प्रतिनिधि भी देख रहे हैं फिर भी कोई रोकटोक नहीं कर रहे हैं। ऐसे में लाखों रुपये सड़क पर उड़ने वाली धूल की तरह रुपया उड़कर ठेकेदारों और अधिकारियों की जेब में चले जा रहे हैं। बताते चले कि सिसवा से मिया पकड़ी होते हुए मुरदेवा तक लगभग तीन किलोमीटर सड़क का मरम्मत कार्य चल रहा है ,ग्रामीणो का आरोप है कि इसमें घोर अनियमितता बरती जा रही है। सड़क पर कम मात्रा में गिट्टी डालकर तारकोल गिराकर इतिश्री कर लिया जा रहा है। मालूम हो कि यह सड़क गोरखपुर से सन्तकबीरनगर जिले को जोड़ने वाली बार्डर की सड़क है। फिर भी जिम्मेदारो द्वारा अनियमितता बरती जा रही है। मरम्मत मार्ग के बीच मे पड़ने वाले सिसवा,लटकना, मियापकड़ी, मुरदेवा आदि गाव के ग्रामीणों ने मरम्मत हो रही सड़क को क्वालिटी कंट्रोल से जांच कर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के जेई महेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणो की शिकायत पर सड़क मरम्मत की जांच करने गया था, सड़क मरम्मत में अनियमितता नही है, सड़क पर नियमो के अनुसार कार्य हो रहा है,फिर भी कोई समस्या है तो उसे ठीक किया जाएगा।


    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728
    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728