• Breaking News

    गैस सिलेंडर फटने से लगी आग, पूरा घर जल कर खाक



    गोला गोरखपुर !
    बांसगांव संदेश! 
    गोला थाना क्षेत्र के राजगढ़ गांव में सोमवार को दीवाली के दिन देर रात लगभगसमय साढ़े नव  बजे कृष्ण देव शर्मा के अपने घर में सिलेंडरपर दूध गर्म कर रहे थे कि अचानक गैस पाइप में  आग लग गयी।और  आग सिलेंडर को पकड़ लिया ।जिससे सिलेंडर फट गया और आग पूरे घर मे बिकराल रूप मेंफैल गयी। घर मे दूसरा सिलेंडर भरा रखा पडा था उस सिलेंडर को भी आग  अपने आगोश में ले लिया। घर में लगी भयंकर  आग से घर मे रखा हुआ सारा घर  गृहस्ती का समान परिवार के  कपड़े जेवरात व सारे आवश्यक कागजात जल कर खाक हो गए। आग की ऊंची ऊंची लपटें उठता देख आस पड़ोस के लोग आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े।लेकिन भयंकर आग के लपटों के सामने कुछ भी नही चला।अंत मे फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी ।फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुच कर काफी प्रयास कर आग पर काबू पाया। लेकिन घर मे कुछ बचा नही ।घटना की लिखित सूचना  गोला थाने पर पीड़ित द्वारा दे दी गयी है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Top

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ...
    ad728