Header Ads

ad728
  • Breaking News

    स्वच्छता पखवारा अभियान के तहत रजौली गांव में की गई सफाई




    गोला गोरखपुर !बांसगांव संदेश!

    गोला विकास खंड के ग्राम पंचायत रजौली में स्वच्छता को समाज की प्रत्येक इकाई से जोड़ने की संकल्पना को साकार रूप प्रदान करने के अभियान के शासन और सरकार की मंशा को लोकमानस में स्थापित करने के अनुसरण में ग्राम सभा रजौली बुजुर्ग के प्रधान प्रतिनिधि देवप्रकाश शुक्ला के अथक प्रयास से गांव के प्रत्येक घर से महिला , पुरुष और बच्चों के साथ स्वच्छता जन आंदोलन के रूप में आज दो अक्टूबर को मनाया 
    गया ।
    दिनांक 25 सितंबर से ही गांव के सभी मजरों और आवागमन के स्थलों को अभियान चलाकर साफ कराया गया । इस क्रम में अवकाश प्राप्त न्यायाधीश ओमप्रकाश शुक्ल के मुख्य आतिथ्य में खंड विकास अधिकारी गोला सत्यकांत तोमर तथा  इंस्पेक्टर बड़हलगंज मधुपनाथ मिश्र द्वारा बतौर  विशिष्ट अथिति संपूर्ण गांव घूम कर सफाई कार्य से संतुष्ट होकर  फीता काटकर मुख्य मार्गों पर शुचिता बनाए रखने हेतु समस्त ग्राम वासियों को संकल्पबद्ध किया ।सर्व प्रथम पोहिला झारखंडी जी मार्ग पर फैली गंदगी से बाधित आवागमन सफाई के उपरांत पुनः सुचारू रूप से शुरू होने पर पोहीला, रजौली और भीटी के लोगों द्वारा अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की गई और इस सड़क को सदा स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प लिया गया। और विशेष रूप से जिनका योगदान रहा सफाईकर्मी संगीता गौड़, ओमप्रकाश  को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि देवप्रकाश शुक्ल ने माला पहनाकर स्वागत किया । इस अवसर पर काशी विद्यापीठ वाराणसी विभागाध्यक्ष डा. गोपाल नायक, कृपानाथ शुक्ल,ज्योतिमणि तिवारी,लौहर प्रसाद त्रिपाठी, सुधाकर दुबे, सत्यम् तिवारी,करूणेश तिवारी, अनिल तिवारी,नागेंद्र नायक, मिठाई यादव, लाल बिहारी, अर्जुन, रामप्रताप मौर्य आदि उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728
    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728