Header Ads

ad728
  • Breaking News

    श्री श्री शतचंडी महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 18 जनवरी से



    गोरखपुर (बांसगांव संदेश) : श्री चिरकुटहवा शिव-शक्ति सर्वेश्वर सिद्धपीठ, दुर्गा पार्क राजेंद्रनगर पूर्वी गोरखनाथ गोरखपुर में मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा तथा श्री श्री शतचंडी महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 18 जनवरी से प्रारंभ होगा। उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष उग्रनाथ द्विवेदी जी ने बताया कि श्री चिरकुटहवा बाबा मंदिर अति प्राचीन मंदिर है, जिसका जिक्र अकबरनामा में भी है। सड़क चौड़ीकरण होने पर इस मंदिर को दुर्गा पार्क में लाया गया यह पहले एक छोटा सा मंदिर था परंतु वर्तमान में एक बड़े मंदिर का निर्माण कॉलोनी वासियों सहयोग से हो गया है। जिसमें 16 मूर्तियों की भव्य प्राण प्रतिष्ठा होगी। 18 जनवरी से 23 जनवरी तक प्रतिदिन सायं 5:00 से 8:00 तक कथा वाचक पंडित अवधेश शास्त्री जी महाराज द्वारा संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा होगा। 19 जनवरी से 24 जनवरी तक प्रातः 5:00 से 7:00 बजे तक वेद पाठ, प्रातः 8:00 से 11:00 बजे तक पूजन कार्य तथा 2:00 से 4:00 बजे तक हवन का कार्यक्रम होगा। 22 एवं 23 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा जिसमें 22 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे से मूर्तियों का अन्य मंदिरों के लिए दर्शनार्थ शोभायात्रा निकलेगी तथा 23 जनवरी को प्रातः 9:00 बजे से सभी 16 मूर्तियों का अन्न, वस्त्र, जल, फल आदि से अधिवास एवं प्राण प्रतिष्ठा होगा। 24 जनवरी को 5:00 बजे विशाल भंडारे का आयोजन होगा।

    व्यवस्था प्रमुख बृजेश मणि मिश्र ने बताया कि प्रातः 9:00 बजे से मंदिर से श्री गोरखनाथ मंदिर तक महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकलेगी तथा भीम सरोवर से जल भर कर महिलाएं पुनः मंदिर पर आएंगी, तत्पश्चात पंचांग पूजन एवं मंडप प्रवेश होगा।

    सचिव मृदुल पाठक ने कलश यात्रा में माताओं, बहनों को सहभागिता हेतु आमंत्रित किया तथा बताया कि पंडित अवधेश शास्त्री के नेतृत्व में संपूर्ण धार्मिक अनुष्ठान पूर्ण किए जाएंगे।

    समस्त तैयारियों को पूर्णता देने के लिए मंगलवार को नवचेतना चिरकुटहवा बाबा मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें अध्यक्ष उग्रनाथ द्विवेदी, सचिव मृदुल पाठक, उपाध्यक्ष व्यास मणि मिश्र, संयुक्त मंत्री राजेश श्रीवास्तव, व्यवस्था प्रमुख बृजेश मणि मिश्र, कोषाध्यक्ष सत्यानंद शर्मा, गोपाल तिवारी, पं अवधेश शास्त्री, रघुनाथ सिंह, संत कुमार गुप्ता, डी एन मिश्र, राहुल तिवारी, प्रद्युम्न, मंटू बाबा, श्वेता श्री, अवधेश पांडेय, संतोष श्रीवास्तव सहित प्रमुख कार्यकर्ताओं ने बैठक कर योजना रचना बनाई।

    1 टिप्पणी:

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728
    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728