Header Ads

ad728
  • Breaking News

    समाधान दिवस में फरियादी और लेखपाल भिड़े फरियादी का हुआ चालान

    *समाधान दिवस में फरियादी और लेखपाल भिड़े ,फरियादी का हुआ चालान*

     पिपरौली बांसगांव संदेश अमित सिंह की रिपोर्ट गीडा थाना मुख्यालय पर शनिवार को समाधान दिवस के दौरान गीडा थाना के कैली गांव के चक्रवर्ती पुत्र अदालती हल्का लेखपाल कृष्णानंद पांडेय से जमीनी विवाद के मामले में उलझ गए, दोनों के बीच हाथापाई हुई। वहां मौजूद अन्य लेखपाल और पुलिसकर्मियों ने दोनों लोगों को बीच बचाव करके मामले को शांत कराया ।इसी बीच एसडीएम के आदेश पर गीडा एस ओ ने फरियादी का चालान कर दिया। बताते चले कि गीडा थाना के कैली गांव के चक्रवर्ती पुत्र अदालती जो मकान बनवा रहे थे, और उसके बगल में परती जमीन थी, जिसमें उन्होंने पिलर गडवा दिया था, मौके पर हल्का लेखपाल जाकर उस अवैध निर्माण को गिरवाए थे। इसी बात को लेकर के हल्का लेखपाल और फरियादी के बीच अक्सर गांव में और तहसील में अक्सर वाद विवाद होती रहती थी और आज जब समाधान दिवस पर चल रहा था तो इस बीच दोनों फिर से भिड़ गए। दोनों लोगों के बीच हाथापाई भी हुई ।


    इसी बात को लेकर गीडा पुलिस ने फरियादी का चालान कर दिया। इस संबंध में हल्का लेखपाल कृष्णानंद पांडेय ने बताया की जमीन के संबंध में विवाद था। फरियादी अक्सर उनसे उलझता रहता था ।आज थाने पर पुलिस कर्मियों के सामने भी वह उलझ गया ।जिससे पुलिस ने उसे दंडित किया। *गीडा एस ओ रतन कुमार पांडेय ने बताया कि जमीन के संबंध में विवाद था ,फरियादी लेखपाल से मारपीट पर उतर आया जिसकी वजह से धारा 151 में उसका चालान कर दिया गया* ।

    2 टिप्‍पणियां:

    1. लेखपाल की नौकरी कठिन हो गई है जनता को समझना चाहिए लेखपाल अपने उच्चाधिकारियों और शासन के कार्यों को करता है वो भी जनता के बीच का ही है

      जवाब देंहटाएं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728
    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728