Header Ads

ad728
  • Breaking News

    कृषि रक्षा रसायनों के दुकानों पर छापा : दो फर्म निलंबित व दस को कारण बताओ नोटिस




    गोरखपुर । बांसगांव संदेश। शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी गोरखपुर के आदेशानुसार तथा मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर के द्वारा गठित कुल चार टीमों द्वारा जनपद गोरखपुर के सभी सात तहसीलों में कृषि रक्षा रसायनों के निर्माता फर्म फुटकर तथा थोक विक्रेता के दुकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई। जिसमें कुल 49 जगहों छापा डाला गया। जिसमें कुल 19 नमूने संगृहीत किए गए तथा 10 दुकानदारों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। दो दुकान निलंबित कर दिया गया। सभी 19 नमूने गुणवत्ता के जांच हेतु राजकीय प्रयोगशाला प्रेषित कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी तहसीलों में वहां के तहसीलदार के साथ ये कार्यवाही की गई। अरविन्द कुमार सिंह कीटनाशी निरीक्षक/ उप कृषि निदेशक गोरखपुर ने सदर तहसील में, देवेन्द्र प्रताप सिंह जिला कृषि अधिकारी गोरखपुर ने सहजनवा व खजनी में, डॉ० आर०डी० वर्मा कीटनाशी निरीक्षक/जिला कृषि रक्षा अधिकारी गोरखपुर ने कैम्पियरगंज व चौरीचौरा तहसील में, श्रुति पटले कीटनाशी निरीक्षक - वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए ने बांसगांव व गोला तहसील के खाद बीज व कीटनाशी दवाओं के दुकानों व फर्मों पर छापेमारी की। उन्होंने बताया कि परीक्षण परिणाम प्राप्त होने के बाद कीटनाशी अधिनियम 1968 तथा नियमावली 1971 के अंतर्गत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।





    निलम्बन-
    1- मे० विश्व दीपक कृषि संस्थान-चौरी चौरा विकास खण्ड-सरदारनगर, गोरखपुर।
    2- मे०-पाण्डेय बीज भण्डार घघसरा बाजार वि०ख०-पाली, गोरखपुर।


    कारण बताओ नोटिस -

    1- मे०-उज्जवल बीज भण्डार नई बाजार गोरखपुर।
    2- मे० एस०के०बदर्स नई बाजार, गोरखपुर ।
    3- मे०-गुप्ता बीज भण्डार नई बाजार, गोरखपुर ।
    4- मे०-शंकर बीज भण्डार चौरी चौरा, गोरखपुर।
    5- मे०-मौर्या बीज भण्डार समधिया चौराहा सहजनवॉ गोरखपुर ।
    6- मे०-किसान घर समधिया चौराहा सहजनवाँ गोरखपुर।
    7- मे०-आर्यन बीज भण्डार-गोला बाजार, गोरखपुर।
    8- मे०-राम लखन बीज भण्डार, गोला बाजार गोरखपुर।
    9- मे० - देवान्श खाद भण्डार पटऊ गोला बाजार गोरखपुर।
    10- मे0-वन स्टाप शाप एग्रीजेक्शन गोला मण्डी गोरखपुर।




    1 टिप्पणी:

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728
    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728