Header Ads

ad728
  • Breaking News

    वर्टेक्स ग्लोबल स्कूल में नेशनल साइंस ओलंपियाड के विजेताओं का मेडल वितरण

    वर्टेक्स ग्लोबल स्कूल के बच्चों ने 25 मेडल पर जमाया कब्जा 

    चौरी चौरा गोरखपुर।
    साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित इंटर नेशनल इंग्लिश ओलंपियाड की परीक्षा में वर्टेक्स ग्लोबल स्कूल सरदार नगर गोरखपुर के बच्चो ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए। 25 गोल्ड मेडल पर अपना कब्ज़ा जमाया। था जिसका मेडल वितरण  किया गया मेडल पाने वाले बच्चे क्लास 1 से आहना त्रिपाठी क्लास 2 से आरव, राज लक्ष्मी, अरनव, दक्ष, दिव्यांशु, सार्थक,क्लास3 से स्वरा दीक्षित,क्लास 4 से आराध्या मल्ल क्लास 5 से  विराट सिंह क्लास 6 से कनक, देवज्ञा, तरुण, क्लास 7 से अभिषेक यादव,क्लास 8 से खुशी,सुप्रिया, विश्वजीत क्लास 9 से अयुज, राजदीप,सिद्धि,क्लास 10 से, अमृता,आस्था, शानवी भारद्वाज क्लास 11 से कृष, मुस्कान ,तृप्ति,क्लास 12 से गगन निषाद। 


    इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ.आर. के. मिश्रा ने कहा यह स्कूल और पढ़ रहे बच्चो के लिए बहुत ही गौरव की बात है। की हमारे छोटे छोटे कस्बों के बच्चे इंटर नेशनल लेबल पर इतना उम्दा प्रदर्शन कर रहे है।  मेडल पाने वाले बच्चे को  स्कूल चेयरमैन ई. अरविंद त्रिपाठी स्कूल निदेशक शैलेंद्र त्रिपाठी एवम तूलिका त्रिपाठी ने बच्चो एवम अभिभावकों को बधाई दी। श्री त्रिपाठी ने कहा कि वर्टेक्स स्कूल क्षेत्र का नंबर 1 स्कूल ऐसे ही नहीं बना। इसके पीछे सभी शिक्षकों की मेहनत एवम अभिभावकों का विश्वास है।विगत वर्षो में स्कूल के बच्चे हर क्षेत्र में  बेहतर प्रदर्शन करते आए है।चाहे बोर्ड एग्जाम हो या कंप्टीशन के एग्जाम या स्पोर्ट्स सब में स्कूल ने बेहतर प्रदर्शन रहा है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728
    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728