Header Ads

ad728
  • Breaking News

    कैंपस सिलेक्शन में के 0आई0पी0एम0 फार्मेसी के 22 छात्रों का आकर्षक पैकेज पर हुआ चयन

    कैंपस सिलेक्शन में केआईपीएम फार्मेसी के 22 छात्रों का आकर्षक पैकेज पर हुआ चयन।


     सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊर्जा का प्रतीक कैलाश इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट गीडा, गोरखपुर में मैक्लियड्स फार्मास्युटिकल्स के द्वारा पूल केंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया, जिसमें केआईपीएम, टीआईएमएस, बीआईपी, पूजा कॉलेज के बीफार्मा अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। मैक्लियड्स फार्मास्यूटिकल के एजीएम एचआरडी श्री जगपाल देवाल जी के नेतृत्व में सभी प्रतिभागियों की लिखित परीक्षा संपन्न हुई, जिसमें फार्मेसी से संबंधित प्रश्न पूछे गए तथा लिखित परीक्षा में सफल छात्र छात्राओं का साक्षात्कार किया गया, जिसके फलस्वरुप कुल 22 छात्रों क्रमशः आशुतोष सिंह, सुशांत पासी, विकास पांडे, उज्जवल गुप्ता, सौरभ दुबे, विशाल तिवारी, आयुष गुप्ता, आनंद कुमार, सौरभ गुप्ता, अभिषेक कसौधन, अंजनेय पाल, जयवंत कुमार, वैभव राय, सुधांशु रंजन, अंकित तिवारी, आदित्य कुमार राय, सुधांशु दुबे, सत्य शरण सिंह, अमन पांडे, प्रशांत कुमार मिश्रा, विवेक सिंह आशुतोष यादव का प्रोडक्शन और क्वालिटी कंट्रोल विभाग में बद्दी (हिमाचल प्रदेश) तथा गंगटोक (सिक्किम) यूनिट के लिए आकर्षक पैकेज पर चयन करके उन्हें ऑफर लेटर दिया। केआईपीएम अध्यक्ष श्री आरडी सिंह जी, सचिव श्री विनोद सिंह जी तथा फार्मेसी निदेशक डा० जय नारायण मिश्रा जी ने सभी सफल छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं और बधाइयां दी तथा अतिथि मैक्लियड्स फार्मा टीम के प्रति आभार और धन्यवाद प्रकट किया। कैंपस सिलेक्शन में फार्मेसी विभागाध्यक्ष डीके विश्वकर्मा, रजिस्ट्रार अमित कुमार शुक्ला, अभय प्रताप सिंह, अमरेंद्र सिंह ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी रत्नाकर सिंह एवं संजय गुप्ता, आशुतोष कुशवाहा, ताहिरा कॉलेज से अजीत सिंह जी के साथ सभी फार्मेसी फैकल्टीज मौजूद रहे। मैक्लियड्स फार्मास्यूटिकल टीम के श्री जगपाल देवाल, श्री जयदीप देब, श्री धर्मपाल एवं श्री यश ओझा ने छात्र-छात्राओं के उत्साह को देखते हुए आने वाले समय में और ऐसे आयोजन करने का आश्वासन दिया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728
    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728