Header Ads

ad728
  • Breaking News

    UP में पीक से नीचे आया कोरोना, आई कमी


    लखनऊ। बांसगाव संदेश। रणधीर कुमार 



    उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से गिरावट देखी गई है. कोरोना मामलों की निगरानी कर रहे अधिकारियों और एक्सपर्ट्स का दावा है कि कोरोना संक्रमण के मामले पीक पर पहुंचने के बाद नीचे आ रहे हैं.  स्टेट में सीपीआर में पिछले डेढ़ हफ्तों में लगभग 5 प्रतिशत अंक की कमी आई है. यह एक अच्छा संकेत है. अधिकारियों के मुताबिक, राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े इस बात को साबित करते हैं. यूपी सीपीआर में 21 अप्रैल से 27 अप्रैल तक में 24.1%, जबकि 28 अप्रैल और 4 मई के बीच में 18.8% की कमी आई है.
    सरकारी अधिकारियों और विशेषज्ञों का दावा है कि राज्य में महामारी की स्थिति पर नजर रखने वाले यूपी ने दूसरी लहर में कोरोनोवायरस के मामलों में पीक हासिल किया है. पिछले 24 घंटों में 26,847 कोरोना के नए केस दर्ज किये गये हैं. जबकि प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव मामले अब 2,45,736 हैं. UP में पिछले 24 घंटों में 2,23,155 टेस्ट हुए हैं. टेस्ट की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है. पिछले 1 सप्ताह में सक्रिय मामलों में लगभग 60 हज़ार की कमी आई है. ये जानकारी अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने दी है. हालांकि सरकार ने 24 घंटे के अंदर कितने संक्रमितों की मौत हुई, इसके आंकड़े जारी नहीं किये हैं.
    ACS ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में घर-घर टीमें जा रही हैं. कोरोना संक्रमण की जांच के लिए ग्रामीण इलाकों में टीमें मुस्तैद हैं. 48 लाख 63 हज़ार 298 आवासों का भ्रमण कर चुके हैं टीमें. इन दौरान 68109 लोगों में कोरोना के मामूली लक्षण पाए गए हैं. सरकार की तरफ से सभी को दवाएं मुहैया करा दी गई हैं. जांच में 1210 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728
    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728