Header Ads

ad728
  • Breaking News

    प्रसपा प्रत्याशी अम्बरीष यादव ने अपने खर्च से कराया ब्रह्मभोज




    मानव सेवा ईश्वर सेवा है :अम्बरीष यादव


    चौरीचौरा गोरखपुर। चौरीचौरा तहसील के ब्रह्मपुर ब्लाक के ग्रामसभा खैरखुटा में धर्मा यादव की फेफड़े में पानी आने की वजह से मौत हो गई थी। परिवार की आर्थिक स्थिति खराब है। तीन बच्चे हैं। आवास जर्जर है। उनकी पत्नी तीन मासूम बच्चों को लेकर टिन शेड में परिवार का भरण पोषण मौत के बाद से ही कर रही है। लेकिन क्षेत्र और समाज के प्रबुद्ध जन जनप्रतिनिधि उसकी सुध लेने के लिए कभी आगे नहीं आए। जब इस बात की जानकारी नव क्रान्ति सेवा संस्थान के संस्थापक व प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के घोषित प्रत्याशी अम्बरीष यादव को हुई तो अम्बरीष यादव गांव में पहुंचकर उस पीड़ित परिवार की हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया और ब्रह्मभोज का पूरा खर्च उठा लिया और ब्रहम्भोज का सारा सामग्री उनके घर पहुंचाने के साथ साथ आर्थिक सहयोग भी दिया। उन्होंने गांव में एक संदेश भी दिया है कि गांव में क्षेत्र में या समाज में जो सामर्थवान व्यक्ति अगर एक दूसरे की मदद करना शुरू कर दें तो आपने देश से बेरोजगारी भूखमरी गरीबी मिट जाएगी। मानव सेवा ही ईश्वर सेवा की भावना लेकर अम्बरीष यादव सबके बीच में जाते नजर आ रहे हैं। इनकी सोच है हर उस व्यक्ति की मदद होनी चाहिए। जो समाज में गरीब तबके का है ऐसे लोगों की मदद करने से सुख समृद्धि मिलती है। उन्होंने कहा कि यह सेवा भावना अपनी स्वर्गीय मां  से मिला है। उन्होंने कहा कि उसी भावना को लेकर के जनता के बीच में हम जाते हैं और लोगों की सेवा करते हैं और ताउम्र हम करते भी रहेंगे वही गांव के लोगों ने कहा कि इस तरह की सोच अगर सभी लोग जो सामर्थवान है अपने जीवन में बैठा लें तो हमारे समाज से गरीबी मिट जाएगी और समाज समृद्ध बनेगा और यह उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश के तरफ अग्रसर होगा। अम्बरीष यादव ने पीड़ित परिवार के बच्चों की पढ़ाई में अगर कहीं दिक्कत आती है। उसको भी दूर करने की बात कही है। उन्होंने यह भी कहा इस तरह के लोग अगर समाज में कहीं हैं तो आप हमें अवगत कराएं यथासंभव हम उनकी मदद करेंगे।
    उक्त अवसर पर अशोक यादव, माथाकुंवर भारती, जितेन्द्र यादव, नरेन्द्र गोंड, विपिन यादव,मणिन्द्र कुमार, अश्विनी यादव, सत्यनारायण, विपिन कुमार, विशाल भारती अभिषेक गुप्ता, सन्नी,भरत, राजकुमार, चन्दन मौर्या, अनिल, मुकेश, सर्वेश भारती, विनोद पासवान, धर्मेन्द्र भारद्वाज सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728
    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728