• Breaking News

    दबंगों ने प्रधान के भाई को गोली मारकर की हत्या

    गोरखपुरदबंगों ने ग्राम प्रधान के भाई को गोली मारकर कर दी हत्या सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।सहजनवा थाना क्षेत्र के डुमरी इंटर कॉलेज चौराहे के पास घात लगाए दबंगों ने ग्राम प्रधान पनिका के भाई धीरज ऊर्फ गुड्डू 37 वर्ष को गोली मारकर हत्या कर दी है । घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल गोरखपुर ले जाया जा रहा था,परंतु रास्ते में ही उसके दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पनिका निवासी युवक धीरज पांडे उर्फ गुड्डू किसी जरूरत से डुमरी इंटर कॉलेज पर आए हुए घर लौट रहे थे, लौटते समय कॉलेज चौराहे के पास पुलिया पर बैठकर चाट खा रहे थे ,उसी समय दबंगों ने हमला कर दिया। उनके सीने व पेट में ताबड़तोड़ तीन गोली मारी गई है। गंभीर घायल अवस्था में उन्हें जिला अस्पताल गोरखपुर लें जाया जा रहा था, परंतु रास्ते में उसने दम तोड़ दिया । जबकि मौके पर कुछ जिंदा कारतूस भी मिला है, पुलिस कब्जे में लेकर तहकीकात कर रही है। भाई ग्राम प्रधान पति विनोद पांडे ने पुलिस को तहरीर दिया है। समाचार लिखे जाने तक एफ आई आर दर्ज नहीं किया गया था। सहजनवा थाना क्षेत्र के ग्राम पनिका निवासी युवक धीरज पांडे उर्फ गुड्डू डुमरी इंटर कॉलेज पुलिया के पास बैठकर चाट खा रहे थे घात लगाए दबंग पहले से छिपे हुए थे और इनके ऊपर ताबडतोड फायर कर दिए । पिस्टल से तीन गोली चलाई गई। उक्त संदर्भ में एस एस पी गोरखपुर ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है युवक को दबंगों ने गोली दी है और जिला अस्पताल गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई है । दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी और उन्हें यथा शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Top

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728