• Breaking News

    सब्जी बेचने वाली किशोरी चौराहे से गायब

    गोरखपुर*सब्जी बेचने वाली किशोरी चौराहे से गायब* सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी अपनी माँ के साथ चौराहे पर दुकान रखकर सब्जी बेचती थी गुरुवार को दिन में 11 बजे दशहरे के मेले में उसकी माँ किसी कार्य से दुकान से घर गयी हुई थी जब वह वापस सब्जी की दुकान पर आई तो किशोरी दुकान पर नही थी, काफी खोजबीन के बाद जब किशोरी का कुछ पता नहीं चल सका तो किशोरी की माँ ने हरपुर बुदहट पुलिस को सूचित किया किशोरी की मां की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 115 धारा 363 अज्ञात के खिलाफ हरपुर बुदहट पुलिस दर्ज कर किशोरी की तलाश में जुटी हुई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर मिली है। अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Top

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728