Header Ads

ad728
  • Breaking News

    आज मेला के साथ होगा लंकेश का अंत



    रामलीला के पाचवें दिन हनुमानजी ने किया लंका दहन


    नाराज लंका पति रावण ने खूली सभा में मारा विभीषण को लात



    हजारों की संख्या में दर्शक रहे मौजूद

    कौड़ीराम गोरखपुर। श्री रामलीला समिति धनौड़ा के तत्वाधान में रामलीला के पांचवें दिन बीते सोमवार रात को मां जगदम्बा जी के आरती के साथ शुरू हुआ।रामलीला मंच पर जब 
    हनुमानजी ने आशोक वाटिका विदहंश करने के उपरांत लंका में आग लगाई तो चारों तरफ हाहाकार मच गया।नाराज रावण ने खूली बैठक के उपरांत अपने भाई विभीषण को लात मारकर राज्य से बेदखल कर दिया।बेदखल विभीषण ने प्रभु श्रीराम के चरणों में शरण ली। रामलीला देख रहे दर्शकों में कुछ समय तक विल्कुल सन्नाटा सा महौल बन गया।रामलीला का सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जो भी कलाकार है वह सबके सब गांव के ही सदस्य है।ऐसे में दर्शक शुरू हुए रामलीला कार्यक्रम को अंत तक देखने की रुचि रखते हैं।बताते चलें कि बांसगांव ब्लॉक अंतर्गत धनौड़ा में विगत कई वर्षों से मुन्ना राय के आयोजन में रामलीला होते चला आ रहा है,जो इस वर्ष भी बहुत ही सुचारू रूप से हो रहा है।श्री राय ने बताया कि उक्त कार्यक्रम गांव क्षेत्र के संभ्रांतों के सहयोग से सफल होता है और उम्मीद है कि आगे भी होता रहेगा।उक्त रामलीला पाठ्यक्रम में हजारों की संख्या में बच्चे, बुजुर्ग, महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे।इसी क्रम में आज धनौड़ा में मेला का आयोजन किया गया है जहां पर शाम को रावण का अंत प्रभु श्रीराम के हाथों होगा।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728
    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728