• Breaking News

    छठ व्रत के शुभ अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि पूर्व विधायक जीएम सिंह को माल्यार्पण करके किया गया सम्मानित

    छठ व्रत के शुभ अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि पूर्व विधायक जीएम सिंह को माल्यार्पण करके किया गया सम्मानित

     सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश । नगर पंचायत सहजनवा अंतर्गत विभिन्न पोखरो पर डूबते हुए सूरज को छठवव्रति महिलाओं द्वारा डूबते हुए सूरज को अर्ग देने के लिए आज विभिन्न पोखरों एंव नदियों में पूजा अर्चना कर रही थी इसी वार्ड में डूबते हुए सूर्य को अरग देने के समय चेयरमैन प्रतिनिधि पूर्व विधायक पूर्व मंत्री जीएम सिंह उर्फ देवनारायण सिंह को सभासद लक्ष्मण प्रसाद अमरनाथ यादव चंदू आदि लोगों ने माल्यार्पण कर सम्मानित किया इन्होंने कहा कि यह एक श्रद्धा का व्रत है जिसमें विभिन्न प्रकार के फलों व्यंजनों को व्यवस्था करके 48 घंटे तक महिलाएं व्रत रहकर सूरज भगवान की आराधना करती हैं बहुत ही श्रद्धा एवं तपस्या का व्रत है।


     इस मौके पर कौशल कुमार सिंह सतीश कुमार रामविलास हरिश्चंद्र एवं तमाम ब्रति महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Top

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ...
    ad728