• Breaking News

    वेतन न मिलने से छुब्ध कर्मचारियों ने जिम्मेदारों को पत्र भेज कर की वेतन की मांग

    *वेतन न मिलने से छुब्ध कर्मचारियों ने जिम्मेदारों को पत्र भेज की वेतन की मांग।* *

    14महीने से नहीं मिला वेतन ,भरण पोषण मुश्किल।*

     सहजनवा/गोरखपुर बांसगांव सन्देश दुग्ध उत्पादक संघ गोरखपुर(पराग डेरी) में कर्मचारियों को वेतन न मिलने से उनका परिवार का पालन पोषण की दिक्कत हो गई है।जिससे नाराज कर्मचारियों ने स्वहस्ताक्षरित ज्ञापन मुख्यमंत्री,दुग्ध विकास मंत्री,दुग्ध आयुक्त,अपर दुग्ध निदेशक,मंडलायुक्त ,प्रधान प्रबंधक सहित जिम्मेदारों को पत्रक देकर 6महीने का वेतन एक मुश्त देने की मांग की है। जिससे उनका भरण पोषण सुचारू रूप से चल सके। दो माह पूर्व पराग के एक कर्मचारी राम सजन की मृत्यु धन के अभाव में सुचारू रूप से उपचार न होने के कारण हो गई।कर्मचारियों का जीवन यापन करना मुश्किल है। इस समस्या से सरकार एवं संबंधित जिम्मेदारों को तत्काल इस संवेदनशील विषय पर विचार कर इस समय को हल करने की बात कही



     उक्त पत्रक वदीसिंह बोरा,शिवप्रसाद,मातादीन,सूर्यनाथ यादव,मनोज शुक्ला,मोहन राव,दिवाकर शुक्ल,पारसनाथ आदि लोग उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Top

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ...
    ad728