Header Ads

ad728
  • Breaking News

    डीएम के आदेश पर ग्राम सभा की तीसरी बैठक हुई संपन्न




    सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश राज्य सरकार के निर्देश पर डीएम द्वारा सभी ग्राम सभाओं में खुली बैठक कर लोगों की समस्याओं को जानकर उनका निस्तारण तत्काल प्रभाव से किया जा रहा है । इसी क्रम में आज सहजनवा ब्लाक पर गोरखपुर डीएम के निर्देश पर ग्राम सभा की तीसरी खुली बैठक संपन्न हुई ।
    ग्राम सभा के इस खुली बैठक में कुल 115 मामले आए, जिसमें से मुख्य समस्याएं जमीन, जल निकासी, भूमि अधिग्रहण, और रास्तों से संबंधित थे । इन सभी मामलों में से 75 मामलों का तुरंत निस्तारण किया गया तथा बाकी बचे हुए मामलों पर जांच के आदेश दिए गए । इन सभी मामलों में चकिया प्राथमिक विद्यालय का मामला सबसे अनोखा रहा, जहा पर बच्चो और अध्यापकों को विद्यालय में जाने के लिए 70 से 80 मीटर मीटर खेत के मेढ़ पर पैदल चलकर जाना पड़ता है । क्योंकि चकिया प्राथमिक विद्यालय में जाने के लिए अभी तक कोई भी रास्ता नहीं बना है । कुछ मामले कोटेदारों से संबंधित थे जिसमें ग्रामीणों द्वारा यह आरोप लगाया गया कि कोटेदार राशन बांटने में घपलेबाजी करते हैं तथा कुछ मामले सरकारी जल निगम विभाग से थे । जिसमें भीटी रावत, चकिया और भरपूरवा में सरकारी जल निगम द्वारा पानी के लिए पाईप तो लगा दी गई हैं पर उनमें से निकलने वाले पानी को रोकने का कोई व्यवस्था नहीं किया गया है । जिसके वजह से हर दिन बहुत सारा पानी बर्बाद हो जा रहा है । इस बाबत ग्राम सचिव से बात करने पर उन्होंने बताया कि मामला डीएम के संज्ञान में है, और जल्द ही इस पर कार्यवाही कर समस्या का निस्तारण किया जाएगा । 
    इस अवसर पर भीटी रावत ग्राम प्रधान जासमती देवी, ग्राम सचिव राम नारायण सिंह, लेखपाल रत्नेश मणी, सहजनवा सीएचसी अधीक्षक एस० के० सिंह, आशा व आगनवाणी कर्मचारी तथा रोजगार सेवक मौजूद रहे ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728
    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728