Header Ads

ad728
  • Breaking News

    छठ महा पर्व पर सुरक्षा ब्यवस्था रहेगा चाक चौबंद घाटों पर सुरक्षा के लिए जवान, गोताखोर स्थानीय नौका व प्रकाश का किया गया है प्रबंध जगत नारायण कन्नौजिया




    गोला  गोरखपुर बांसगांव संदेश
    क्षेत्राधिकारी गोला जगत नारायण कन्नौजिया ने छठ महापर्व पर स्थानीय प्रशासन द्वारा किये गए शांति एवम सुरक्षा ब्यवस्थापर शनिवार को एक विशेष बार्ता के दौरान बताया कि हमारे सर्किल में कुल चार थाने गोला बड़हलगंज  उरुवा बेलघाट आते है ।पिछले बर्ष से इस बर्ष जनता में छठ पूजा का अधिक उत्साह है ।और पिछली बर्ष की अपेक्षा इस बर्ष भीड़ भी काफी है ।हमने उपजिलाधिकारी गोला  के  साथ सभी थानों में आने वाले नदी घाट का निरीक्षण कर लिया है ।वैसे हमारे चारों थाने के साठ प्रतिशत गांव नदी के किनारे है ।नदी घाटों पर बेरिकेटिंग के साथ सुरक्षा के जवान तैनात कर दिए गए है ।साथ ही प्रकाश की ब्यवस्था के साथ गोताखोर व स्थानीय नावों की भी ब्यवस्था की गई है ।बेरिकेटिंग के बाहर स्थानीय नाव नदी में सुरक्षा जवानों के साथ उपलब्ध रहेगी ।रास्ते चौराहों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस जवान लगा दिए गए है ।स्थानीय प्रशासन क्षेत्र में बराबर मोबाइल कर रहा है ।किसी भी श्रद्धालु भक्तों को किसी भी प्रकार की कठिनाई न पैदा हो ।हम लोगो का यह प्रयास है । सुरक्षा ब्यवस्था क्षेत्र के नदी घाटों पर चाक चौबंद बना रहेगा। कोतवाल गोला बड़हलगंज उरुवा बेलघाट पूरी तरह शांति पूर्वक पर्व सम्पन्न कराने के लिए  पुलिस बल के साथ मुस्तैद है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728
    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728